भोपाल। राइमा सेन, विनय पाठक और सलीम दीवान की हालिया रिलीज फिल्म ‘आलिया बासु गायब है’ विवादों में घिर गई है। भोपाल में ऑल इंडिया उलामा बोर्ड ने फिल्म के अभिनेता सलीम दीवान के खिलाफ फतवा जारी किया है। साथ ही तमाम मुसलमानों से फिल्म का विरोध करने की अपील की है।
उलामा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष सैयद अनस अली का कहना है कि फिल्म में मुस्लिम अभिनेता सलीम दीवान ने एक समलैंगिक का किरदार निभाया है। हालांकि फिल्म में यह किरदार किसी अन्य धर्म का अनुयायी है, परंतु सलीम मुस्लिम धर्म से जुड़े हुए हैं और इस्लाम में समलैंगिकता को हराम बताया गया है। इसके बावजूद सलीम ने फिल्म में एक समलैंगिक का किरदार निभाया। यह इस्लाम और शरीयत के सख्त खिलाफ है। अनस के साथ बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों ने एमपी नगर स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर सलीम के खिलाफ फतवा भी जारी किया। बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारा विरोध सिर्फ अभिनेता सलीम से है, न कि फिल्म से।
यह भी पढ़ें
उलामा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष अनस ने आगे कहा कि फिल्मों के माध्यम से लगातार लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। सेंसर बोर्ड को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। बोर्ड में एक अलग से विंग बने, जो कि सिर्फ धार्मिक पहलुओं की जांच करे। इस फिल्म के माध्यम से इस्लाम धर्म को मानने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम पूरे देश में अभिनेता सलीम के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
फिल्म “आलिया बासु गायब है” एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो 9 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म का निर्देशन प्रीति सिंह ने किया है। जबकि राइमा सेन, विनय पाठक और सलीम दीवान फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक बिजनेसमैन की बेटी की किडनैपिंग पर आधारित है। राइमा ने फिल्म में बिजनेसमैन की बेटी आलिया बासु का पात्र निभाया है। जबकि विनय पाठक और सलीम दीवान विक्रम व दीपक के रूप में किडनैपर बने हुए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.