मुरैना में दो बाइकों की भिड़ंत, तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत.. मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 21, 2024 मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तिलावली में देवगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइक टकरा गईं, घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई थी और दो युवक घायल हो गए थे। जिन को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था। यहां पर घायल दोनों युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, यह घटना मंगलवार की है। मंगलवार को तिलावली का रहने वाला भानू सिकरवार और तिलवाली का रहने वाला छोटू बाइक से जा रहे थे, इस दौरान सोनू कुशवाह अपनी बाइक से तिलवाली गांव के मोड़ से गुजर रहा था दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। यह भी पढ़ें बैतूल में झूले से अचानक गिरा तीन माह का मासूम, सिर में आई… Jan 12, 2025 बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन… Jan 12, 2025 खंडवा में चाइनीज मांझे पर जिला प्रशासन सख्त, पतंग दुकानों पर… Jan 12, 2025 टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए थे, तत्काल देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया ड्यूटी डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दो युवकों को ग्वालियर इलाज के लिए भेज दिया ,यहां पर ग्वालियर में इलाज के दौरान दोनों युवकों की भी मौत हो गई। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.