‘आप भी हमारे भाई’… बहनों ने पेड़ों को बांधी राखियां, लिया ये संकल्प

मानव जीवन में पेड़-पौधे कितने जरूरी हैं, इसका मूल्य हमें उस वक्त पता चला था, जब हमने कोरोना का वह भयावह मंजर देखा था. ऑक्सीजन की कमी से लोग दम तोड़ रहे थे, हॉस्पिटलों में जगह नहीं थी, पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ था, लेकिन उस समय पेड़ ही थे, जो हमें शुद्ध वायु देकर जीवन दान दे रहे थे. अब इन्हीं पेड़ों को बचाने के लिए मद्य प्रदेश के जबलपुर वासियों ने ‘सेव जबलपुर सेव लंग्स’ के नाम की एक अनोखी पहल शुरू की है.

रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पहले, टेलीकॉम फैक्ट्री में लगे पेड़ों को राखियां बांधकर उन्हें कटने से बचाने का संकल्प लिया गया. इस मुहिम के तहत सामाजिक संगठनों ने पेड़ों के साथ रक्षाबंधन मनाया, जो दर्शाता है कि पेड़ों को संरक्षित करने के लिए समाज में कितना गहरा सम्मान और भावना है.

टेलीकॉम फैक्ट्री में पेड़ों को बांधी राखियां

टेलीकॉम फैक्ट्री की लगभग 70 एकड़ जमीन पर करीब 18 हजार पेड़ लगे हुए हैं, जिनमें से कई 100 पुराने हैं. हाल ही में फैक्ट्री की इस जमीन को बेचने का प्रस्ताव सामने आया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों में जंगल के खत्म होने का भय पैदा हो गया है. यह जंगल जबलपुर के पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल हरियाली प्रदान करता है, बल्कि शुद्ध वायु का भी स्रोत है. जबलपुर वासियों ने इस जमीन को बेचने का विरोध किया है और इसके बजाय इसे एक फ्रेंडली गार्डन के रूप में विकसित करने की मांग की है.

PM मोदी ने की थी ‘मां के नाम एक पेड़’ लगाने की अपील

डॉ. पवन स्थापक का कहना है कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मां के नाम पर एक पेड़’ लगाने की अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इन हजारों साल पुराने पेड़ों को काटने का प्रस्ताव दिया जा रहा है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है. हाल ही में जबलपुर ने पर्यावरण के मामले में देश में छठवां स्थान प्राप्त किया है, जो इस शहर की पर्यावरण के प्रति सजगता को दर्शाता है. यही वजह है कि जबलपुर ने पर्यावरण प्रदूषण के मामले में अव्वल स्थान पाया है. इस स्थान को ईको फ्रेंडली पार्क घोषित कर देना चाहिए, जिससे लोगों को शुद्ध वायु भी मिलेगी.

डॉ. अपर्णा स्थापक और अपूर्वा स्थापक का कहना है कि टेलीग्राम फैक्ट्री में लगे कई हजारों पेड़ों को बचाने के लिए ‘सेव जबलपुर सेव लंग्स’ के नाम पर एक मुहिम चलाई जा रही है. हम सभी इसी मुहिम के तहत आज पेड़ों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने आए हैं, क्योकि रक्षाबंधन एक प्रेम और विश्वास का त्योहार होता है.

पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए

हम पेड़ों पर राखी बांधकर देश के सारे भाइयों से प्रतिज्ञा लेना चाहते हैं कि जैसे राखी बांधने के बाद आप हमारी रक्षा की करते हैं, वैसे ही इन पेड़ों की रक्षा करें. यह पेड़ हमें शुद्ध वायु देते हैं, छाया देते हैं. हमने इन पेड़ों पर राखी बांधकर पूरे देश के भाइयों से पेड़ों की रक्षा करने का वचन मांगा है. साथ ही इस मुहिम को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है. हमारा मानना है कि इस प्रकार के कदमों से ही शहर का पर्यावरण संरक्षित रह सकेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित हो सकेगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     शाहरुख-सलमान के साथ काम कर चुके टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, एक्टर की हालत गंभीर     |     इमारतें खाक-11 मौतें, अरबों का नुकसान…कैलिफोर्निया की आग ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया     |     पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में लाया बारिश, दिल्ली-हरियाणा में भी IMD का अलर्ट, जानें अगले 2 दिनों का मौसम     |     कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट     |     दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी     |     विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी     |     दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा     |     गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना     |     बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार     |     IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें