CM किसके खिलाफ कर रही हैं प्रदर्शन… कोलकाता रेप केस पर स्मृति ईरानी ने ममता पर साधा निशाना देश By Nayan Datt On Aug 16, 2024 पूर्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कोलकाता अस्पताल में हुई हत्या की पीड़िता के लिए विरोध मार्च को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की आलोचना की. स्मृति ईरानी ने राज्य की कानून व्यवस्था की आलोचना करते हुए पूछा, “वह किसके खिलाफ विरोध कर रही हैं, खुद के खिलाफ?” उन्होंने मामले के विवरण पर भी सवाल उठाया और पूछा कि “क्या यह एक बलात्कारी का काम है?” यह भी पढ़ें पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में लाया बारिश, दिल्ली-हरियाणा में… Jan 11, 2025 विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का… Jan 10, 2025 गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को… Jan 10, 2025 शुक्रवार को ममता बनर्जी ने कोलकाता रेप केस के दोषी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर रैली निकाली थी. इस अवसर पर उन्होंने वाम-राम पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि आरजी कर में तोड़फोड़ के पीछे बीजेपी और माकपा का हाथ है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.