दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के केस में तिहाड़ जेल में बंद है. ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 9 बार समन भेजने के बाद 21 मार्च को हिरासत में ले लिया था. अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखने से मना किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल 6 अगस्त को दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र भेजने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें ऐसा करने से मना किया गया.
जेल के नियमों के मुताबिक केवल निजी मामलों में ही बाहर अपने करीबियों को पत्र लिखा जा सकता है. हालांकि केजरीवाल एलजी को जो पत्र लिखने की कोशिश कर रहे थे उसके कुछ हिस्से मीडिया में भी लीक किए गए. जेल प्रशासन ने केजरीवाल से कहा कि जेल में उन्हें जो सुविधाएं मिल रही है वो उसका ऐसे गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. जेल नंबर 2 के सुपरिटेंडेंट ने केजरीवाल को चेतावनी दी कि वो दोबारा ऐसा न करें नहीं तो उनकी सुविधाएं कम कर दी जा सकती हैं.
सुप्रीम कोर्ट में मामला
दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े CBI मामले में अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और नियमित जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने सीबीआई की ओर से गिरफ्तारी और रिमांड को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. साथ ही साथ उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को भी चुनौती दी है. उन्होंने अपनी जमानत के मामले पर कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है, जिस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सीएम केजरीवाल के वकील को ईमेल करने को कहा है.
मनीष सिसोदिया हुए रिहा
आबकारी नीति मामले में सिर्फ सीएम केजरीवाल ही नहीं बल्कि उन से पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त को जमानत दी, जिसके बाद पूरे 17 महीने बाद सिसोदिया की रिहाई हुई. इसी केस में संजय सिंह भी जेल में थे, हालांकि उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है. सीएम केजरीवाल भी लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ दिनों के लिए जेल से बाहर आए थे, और चुनाव के नतीजे आने से पहले वापस जेल चले गए थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.