सागर में हुई घटना के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के सभी जर्जर भवनों को चिन्हित करने के दिए आदेश मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 5, 2024 इंदौर। सागर जिले में भारी बारिश के दौरान जर्जर मकान के गिरने से हुए हादसे को लेकर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है, मंत्री विजयवर्गीय के मुताबिक़ प्रदेश के सभी जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें हटाने के आदेश अधिकारियों को दिए गए है। इसके अलावा सागर में लापरवाह अधिकारियों को हटाने के निर्देश भी जारी किए है। यह भी पढ़ें शर्मसार हुई MP पुलिस ! 15 हजार वसूली लेकर मसाज पार्लर में… Jan 14, 2025 छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, पुराना कुआं धंसने से मलबे में दबे… Jan 14, 2025 पतंग उड़ाते समय छत से गिरने से युवक की मौत, मकर संक्रांति पर… Jan 14, 2025 मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सागर जिले में जर्जर भवन हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुःख जताया है। साथ ही भविष्य में ऐसा हादसा दोबारा ना हो इसके लिए प्रदेश के सभी नगर निगम और अधिकारियों को जर्जर भवन चिन्हित कर उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश जारी किए हैं शासन से मिले निर्देशों के बाद अब कलेक्टर और निगम की टीम शहर में मौजूद जर्जर भवनों की जांच में जुट गई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.