बजट पर लोकसभा के इन 5 सांसदों का भाषण सुना गया सबसे ज्यादा, बीजेपी से सिर्फ एक

लोकसभा में बजट अभिभाषण पर पिछले 6 दिनों में 150 से ज्यादा सांसद बोल चुके हैं, लेकिन 5 सांसद ऐसे हैं, जिनकी बजट स्पीच सुर्खियां बटोर रही है. इन सांसदों के भाषणों को संसद टीवी के यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं. बजट पर जिन सांसदों की स्पीच चर्चा में है, उनमें एक सत्तापक्ष के और चार विपक्ष के हैं. राज्यवार देखा जाए तो 3 सांसद यूपी, एक पश्चिम बंगाल और एक हिमाचल प्रदेश के हैं.

अनुराग ठाकुर- हिमाचल के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में करीब 46 मिनट का बजट भाषण दिया. अनुराक के बजट भाषण को अब तक 5 लाख लोग देख चुके हैं, जो बजट पर दिए गए किसी भी सांसदों के भाषण से ज्यादा है. यह आंकड़ा संसद टीवी के यूट्यूब से लिया गया है.

अनुराग ने अपने बजट भाषण को राहुल गांधी के उठाए गए सवालों पर केंद्रित रखा. अनुराग ने चक्रव्यूह, इमरजेंसी और ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश भी की. अनुराग के इस पूरे भाषण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है.

हालांकि, इसी बजट भाषण में अनुराग के एक बयान ने विपक्ष को फ्रंटफुट पर आने का मौका भी दिया. दरअसल, अनुराग ने अपने भाषण में कह दिया कि जिस व्यक्ति को खुद की जाति पता नहीं, वो गणना की बात करते हैं. विपक्ष ने अनुराग के इस बयान को तुरंत मुद्दा बना दिया.

राहुल ने इसे गाली से जोड़ा तो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि कोई सांसद सदन में किसी को गाली कैसे दे सकता है? विवाद बढ़ता देख अनुराग के इस हिस्से को पीठासीन अधिकारी ने एक्सपंज करने की बात कही.

राहुल गांधी- लोकसभा में बजट पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 49 मिनट का भाषण दिया. संसद टीवी के यूट्यूब पर इसे अब तक 4 लाख 14 हजार लोग देख चुके हैं. इसके अलावा राहुल गांधी के पर्सनल यूट्यूब पर इसे 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. दोनों जगहों पर राहुल का पूरा भाषण अपलोड है.

नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाषण को जातियों पर केंद्रित रखा. राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट बनाने वालों की टीम में दलित और आदिवासी अधिकारियों को शामिल नहीं किया गया है, जिसकी छाप बजट पर भी दिखाई दी है. राहुल ने इस दौरान कहा कि सरकार ने गरीब लोगों को अभिमन्यू बना दिया है और उसे चक्रव्यूह में घेरकर मारा जा रहा है.

राहुल ने वित्त मंत्री की तरफ देखकर कहा कि आप लोगों ने पहले छोटे बिजनेस मैन की टांगे तोड़ दी और अब उन्हें पट्टी लगाने का आश्वासन दे रही हैं. राहुल ने इस दौरान मोदी सरकार पर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया.

अखिलेश यादव- बजट भाषण पर कन्नौज से सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव करीब 33 मिनट तक बोले. अखिलेश का भाषण उत्तर प्रदेश पर ही केंद्रित रहा. उनके भाषण को संसद टीवी के यूट्यूब पर करीब 2 लाख 40 हजार लोगों ने देखा और सुना है.

अखिलेश ने अपने भाषण की शुरुआत वसीम बरेलवी की मशहूर ‘शेर वो झूट बोल रहा था बड़े सलीके से, मैं एतिबार न करता तो और क्या करता?’ से की. अखिलेश का इस दौरान अग्निवीर को लेकर बीजेपी सांसदों से झड़प हो गई.

अखिलेश ने भाषण के बीच में टोका-टोकी करने लेकर अनुराग ठाकुर पर तंज भी कसा. उन्होंने यूपी की हार और वहां बीजेपी में जारी आंतरिक गतिरोध को भी संसद से हवा देने की कोशिश की. अखिलेश ने कहा कि यूपी में जिन लोगों ने बीजेपी को हराया, उन्हें दिल्ली वाले हटा नहीं पा रहे हैं.

अखिलेश ने बजट 2024 को सरकार बचाने वाला बजट करार दिया. साथ ही भविष्यवाणी करते हुए कहा कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी.

अभिषेक बनर्जी- डायमंड हॉर्बर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी का भी बजट भाषण सुर्खियां बटोर रहा है. अभिषेक लोकसभा में बजट पर करीब 56 मिनट तक बोले. संसद टीवी के यूट्यूब पर उनके वीडियो को करीब 1 लाख 90 हजार लोग देख चुके हैं.

अभिषेक ने बजट में बंगाल की उपेक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने मनरेगा कर्मियों की सैलरी भुगतान न करने को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया. अभिषेक की इस दौरान स्पीकर ओम बिरला से नोकझोंक भी हुई. दरअसल, अभिषेक नोटबंदी को लेकर केंद्र पर हमला बोलना चाह रहे थे, लेकिन स्पीकर ने कह दिया कि पुराने मुद्दे का जिक्र न करें.

इस पर अभिषेक ने कहा कि जब संसद में इमरजेंसी और जवाहर लाल नेहरु पर बहस होती है तब तो आप कुछ नहीं बोलते हैं. अभिषेक यहीं नहीं रुके उन्होंने सत्तापक्ष से कहा कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, जल्द ही तेज हवा चलने वाली है.

अभिषेक ने अपने बजट भाषण में महिला प्रतिनिधित्व की भी बात की. उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने सबसे ज्यादा महिलाओं को सदन में भेजने का काम किया. बीजेपी सिर्फ संसद में बिल पास कराती है, लेकिन महिलाओं को टिकट देने में फिसड्डी है.

चंद्रशेखर- नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया चंद्रशेखर का भी बजट भाषण संसद टीवी के यूट्यूब पर खूब देखा और सुना गया है. चंद्रशेखर के 9 मिनट के भाषण को अब तक 1 लाख 87 हजार लोग देख चुके हैं.

चंद्रशेखर का पूरा भाषण दलित और आदिवासियों के अधिकार पर केंद्रित रहा. उन्होंने सरकार से पूछा कि अमीर और गरीब के बीच धन का अंतर काफी बढ़ गया है. यह कैसा विकसित भारत है, जहां सफाई कर्मचारियों के लिए बजट में कोई आवंटन नहीं किया गया है?

चंद्रशेखर ने निजी कंपनियों में एससी-एसटी समुदाय को आरक्षण देने की पैरवी की. इतना ही नहीं उन्होंने बेरोजगारों, महिलाओं, किसानों और छात्रों के लिए मासिक भत्ता देने की मांग की.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ीं सुविधाएं, मौत की खबरों पर लग गया विराम; आंकड़े कह रहे हैं कहानी     |     कांग्रेस के पुराने मुस्लिम चेहरे नदारद, दिल्ली के बदले हुए माहौल में कैसे मुसलमानों का दिल जीतेगी?     |     बिहार में दही-चूड़ा के बहाने बदल रही सियासी फिजा, पशुपति पारस के घर पहुंचे लालू यादव     |     मोहन भागवत पर बोलते-बोलते इंडियन स्टेट पर बोल गए राहुल, BJP का पलटवार     |     कांग्रेस ने कैसे बदला अपने मुख्यालय का पता…नहीं तो होता दीन दयाल उपाध्याय मार्ग     |     मायावती के जन्मदिन पर अब दिखे दूसरे भतीजे ईशान आनंद, क्या करेंगी राजनीति में लॉन्च?     |     62 में से 20 जिलों में ही बनाए जा सके अध्यक्ष… मध्य प्रदेश भाजपा में ये क्या हो रहा, क्यों नहीं बन पा रही सहमति     |     महाकाल के करीब से दर्शन कराने के लिए लेनदेन के ऑडियो-वीडियो फिर आए सामने… जांच के आदेश     |     मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन होंगे सरकारी भवन, मोहन कैबिनेट में फैसला     |     खेत में काम कर रहा था किसान अचानक आ गया बाघ, 100 मीटर तक घसीटा, हुई मौत     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें