मौसमी बीमारियों का असर… इंदौर के अस्पतालों में 30 प्रतिशत से अधिक बढ़े मरीज मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 1, 2024 इंदौर। वर्तमान में मौसम परिवर्तन के कारण बीमारियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं। दूषित खानपान और मच्छरजनित बीमारियों के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन दिनों शासकीय और निजी अस्पतालों में लंबी कतार लग रही है। टायफाइड, पीलिया, उल्टी-दस्त, बुखार आदि के मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है। एमवाय अस्पताल ओपीडी के मेडिसिन विभाग में जहां 10 जुलाई को 190 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे, यह संख्या 20 जुलाई को बढ़कर 442 हो गई है। इसके बाद से ही यहां 300 से अधिक मरीज रोजाना आ रहे हैं। इनमें इंदौर सहित संभागभर के मरीज शामिल हैं। यह भी पढ़ें बैतूल में झूले से अचानक गिरा तीन माह का मासूम, सिर में आई… Jan 12, 2025 बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन… Jan 12, 2025 खंडवा में चाइनीज मांझे पर जिला प्रशासन सख्त, पतंग दुकानों पर… Jan 12, 2025 ऐसे करें बचाव बारिश में पानी उबालकर पीएं। सब्जियां अच्छे से धोने के बाद उपयोग में लें। बारिश में बाहर के खानपान से बचें। बारिश के दिनों में ताजा खाना खाएं। घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.