हरमनप्रीत और श्रीजेश के दम पर जीती टीम इंडिया, आयरलैंड को 2-0 से हराया खेल By Nayan Datt On Jul 30, 2024 पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी जीत दर्ज की है. पिछले मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने वाली कप्तान हरमनप्रीत सिंह की टीम ने पूल स्टेज के अपने तीसरे मैच में जोरदार वापसी की और आयरलैंड के खिलाफ बिना किसी परेशानी के 2-0 से जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत ही रहे, जिन्होंने दोनों गोल दागे. इस जीत के साथ टीम ने अपने पूल बी में तीसरा स्थान बरकरार रखा है. यह भी पढ़ें खराब फॉर्म के बाद प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे विराट… Jan 10, 2025 BPL 2025: ये बल्लेबाज है या तूफान, आखिरी ओवर में 30 रन ठोक… Jan 9, 2025 इन 5 बल्लेबाजों ने ठोके सबसे ज्यादा रन, इंग्लैंड सीरीज या… Jan 8, 2025 भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर जोरदार शुरुआत की थी. फिर अगले मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ उसे 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. इन दोनों ही मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने बिल्कुल आखिरी मिनटों में गोल दागकर मुकाबले को टीम इंडिया के पक्ष में मोड़ा था. इस बार भी हरमनप्रीत ने ही निर्णायक गोल दागे लेकिन आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मिनटों के बजाए पहले हाफ में ही दोनों गोल दाग दिए थे. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.