हत्या या आत्महत्या! श्रीनगर की डल झील में तीन शव मिलने से घाटी में सनसनी हिमाचल प्रदेश By Nayan Datt On Jul 27, 2024 जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील में शनिवार को तीन शव बरामद किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि शालीमार घाट के पास फोरशोर रोड पर डल झील में ये शव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि तीनों शव महिलाओं के हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को कानूनी और चिकित्सकीय औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह भी पढ़ें कश्मीर का नाम कश्यप के नाम से हो सकता है… अमित शाह का बड़ा… Jan 2, 2025 जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को मदद देने वालों… Jan 1, 2025 14 आतंकी ढेर, 13 मॉड्यूल का भंडाफोड़…J-K पुलिस ने दी 2024 की… Jan 1, 2025 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा तीन शव में से दो शव नाबालिग के हैं. हालांकि इन शव की पहचान नहीं हो पाई है. इस बीच पुलिस साक्ष्य जुटाने के लिए तलाशी जारी रखे है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये मामला हत्या का है या फिर सुसाइड का. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.