बुदनी उपचुनाव में कांग्रेस की जमीनी तैयारी, जीतू पटवारी ने सलकनपुर में कार्यकर्ताओं के साथ की टिफ़िन पार्टी आयोजित
बुदनी : मध्य प्रदेश के बुदनी विधानसभा में आज उपचुनाव को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सलकनपुर देवी मंदिर धर्मशाला में बूथ प्रभारी, और BLA के साथ टिफिन पार्टी आयोजित की…जमीनी और छोटे कार्यकर्ताओ के साथ भोजन कर उनका दिल जीत लिया। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा की बुदनी उपचुनाव पूरी दमदारी से लड़ेंगे और जीतेंगे। शिवराज के क्षेत्र में किसान ओर ग्रामीण परेशान हैं।
बुदनी विधानसभा में बहुत जल्दी चार पांच दिन की पैदल पदयात्रा करेंगे और उचित मुआबजा दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। जीतू पटवारी ने कहा की आज किसी की बुराई करने नहीं आया मैं देवी दरवार में अपने परिवार के साथ दिल की बात करके उनके साथ भोजन करने आया हूँ। बुदनी उपचुनाव में टिकिट का फैसला अब दिल्ली से नहीं बल्कि नीचे से बूथ कार्यकर्त्ता तय करेंगे।
कार्यक्रम में बुदनी भैरुन्दा रेहटी शाहगंज के BLA कार्यकर्ता ओर बूथ प्रभारी मौजूद रहे। जीतू पटवारी के दमदार भाषण और बातों से बुदनी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ.. जीतू पटवारी ने आज मीटिंग में मैरा बूथ मैरा वैभव.. का नारा दिया.. जो बुदनी विधानसभा में जमकर गूंजेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.