कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन उत्तराखंड By Nayan Datt On Jul 26, 2024 कावड़ यात्रा रूट के ढाबों पर नाम लिखकर पहचान बताने का विवाद अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि हरिद्वार में प्रशासन के एक और निर्णय पर सवाल खड़ा हो रहा है. इस बार कांवड़ रूट पर पड़ने वाली मस्जिदों और मजारों को त्रिपाल से ढक दिया गया है. हालांकि अपने फैसले के 24 घंटे के अंदर ही हरिद्वार प्रशासन ने मस्जिदों और मजारों से त्रिपाल हटवाना शुरू कर दिया. शुक्रवार शाम के समय पुलिस के दो जवानों ने कांवड़ यात्रा रुटों पर पहुंचकर मस्जिदों और मजारों के सामने लगे पर्दों को हटवाया. यह भी पढ़ें सोनमर्ग: PM मोदी ने किया जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन, CM उमर… Jan 13, 2025 देहरादून से बुलाई थी लड़की, मसाज के बहाने दबाया गला… सर्राफा… Jan 12, 2025 उत्तराखंड: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी… Jan 9, 2025 यहां ज्वालापुर के रामनगर कॉलोनी स्थित मस्जिद और दुर्गा चौक के पास स्थित मजार के गेट पर बड़ा त्रिपाल लगाया गया था. हालांकि इससे पहले कावड़ यात्रा के दौरान मस्जिद और मजार को कभी नहीं ढका गया. यह पहली बार था जब इस तरह से मस्जिद और मजार को ढका गया. प्रशासन के इस फैसले से मजार और मस्जिद के मौलाना भी अनजान थे. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.