अफसर नहीं सुनते…बीजेपी के सहयोगी संजय निषाद ने की सीएम योगी से शिकायत उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jul 25, 2024 यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह जारी है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता लगातार सीएम योगी से अफसरों की मनमानी की शिकायत कर रहे हैं. गुरुवार को संजय निषाद ने सीएम योगी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने सीएम से अधिकारियों की शिकायत की. संजय निषाद ने कल यानी बुधवार को ही कहा था कि अफसर नहीं सुनते, सीएम योगी से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. यह भी पढ़ें राम मंदिर के लिए अभी तक कितना आया चढ़ावा, किसने दिया सबसे… Jan 12, 2025 कुंभ के बाद नागा साधु कहां गायब हो जाते हैं, जानिए कैसी है… Jan 12, 2025 सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी… Jan 11, 2025 संजय निषाद ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अफसरों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि अफसरों के न सुनने का असर चुनाव पर पड़ता है. संजय निषाद बेटे की सुरक्षा हटाए जाने से भी नाराज थे. अफसरों के कामकाज पर अपने बयानों में संजय निषाद लगातार हमलावर थे. उनके बेटे और बीजेपी विधायक सरवन निषाद ने सुरक्षा को लेकर CM को पत्र लिखा था. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.