खरगोन में बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया पिता पानी में डूबा, हुई मौत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 22, 2024 खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बिष्टान थाना क्षेत्र के समर पाठ के पास बलखड खुर्द में एक व्यक्ति अपने बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था, जहां पर वह डूब गया और उसकी मौत हो गई है, पुलिस ने बताया कि ग्राम बलखड खुर्द निवासी नरसिंह पिता पतलिया अपने दो बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था। यह भी पढ़ें 62 में से 20 जिलों में ही बनाए जा सके अध्यक्ष… मध्य प्रदेश… Jan 15, 2025 महाकाल के करीब से दर्शन कराने के लिए लेनदेन के ऑडियो-वीडियो… Jan 15, 2025 मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन… Jan 15, 2025 नहाते समय वह तालाब के बीच पहुंच गया व बच्चे किनारे पर थे नरसिंह के बीच में पहुंच जाने से वह संतुलन नहीं बना पाया और डूबने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। पीता अपने दो बच्चे लड़की पायल और लड़का ईश्वर के साथ नहाने गया था। घटना की जानकारी सरपंच झनकड पटेल के द्वारा पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस थाना बिस्टान की टीम तालाब पर पहुंची प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का शव नहीं मिलने पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब बच्चों ने बताया कि पिताजी बीच तालाब में नहा रहे थे, दिनभर की मशक्कत के बाद तालाब में शव मिला, शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.