बिहार: मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में घुसी पुलिस, छात्रों पर दनादन बरसाईं लाठियां… क्या थी वजह?

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और मेडिकल के छात्रों के बीज जमकर मारपीट हुई है. छात्रों ने पुलिस के ऊपर पत्थर फेंके तो पुलिस ने भी अस्पताल में घुसकर छात्रों पर लाठी चार्ज किया है. इस घटना में एक दर्जन से अधिक मेडिकल छात्र घायल हुए हैं. घटना मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में रविवार देर शाम की है.इस मामले में पुलिस ने एक तरफ उच्चस्तरीय जांच शुरू की है, वहीं दूसरी ओर मेडिकल छात्रों ने एसकेएमसीएच अस्पताल में इमरजेंसी समेत समस्त मेडिकल सेवाएं ठप कर धरना शुरू कर दिया है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम मेडिकल के तीन छात्र बाइक पर सवार होकर बाजार से लौट रहे थे. उस समय मेडिकल गेट के पास अहियापुर थाने की पुलिस आते जाते वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने बाइक पर ट्रिपल राइडिंग देखकर इन छात्रों को रोक लिया और चालान करने के लिए डीएल मांगा. इसी बात पर छात्रों और पुलिस में बहस हुई.

छात्रों ने पुलिस के साथ की मारपीट

इसके बाद छात्रों ने हॉस्टल में फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य छात्रों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फिर पुलिस ने अस्पताल कैंपस में घुसकर मेडिकल छात्रों पर जमकर लाठी भांजी. इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी और करीब एक दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का मामला

सभी घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीपीओ नगर बिनीता सिन्हा के मुताबिक पुलिस ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में पकड़ा था. इसके बाद छात्रों बवाल शुरू कर दिया. मौके पर शांति कायम करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल सेवा ठप कर बैठे छात्रों को समझाया जा रहा है. इसके अलावा उपद्रवियों की पहचान करने की भी कोशिश हो रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को होगी परेशानी, जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें हुईं रद्द, देखें लिस्ट     |     महाकुंभ में सबसे पहले नागा क्यों करते हैं शाही स्नान, 265 साल पुराना है किस्सा… खूब चली थीं तलवारें     |     दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, घने कोहरे का अलर्ट, अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?     |     सैफ और करीना को लेकर नफरत भरे बयान…कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी छेड़ दी अलग बहस     |     6 वार में से 2 गहरे…हमले के बाद अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की कैसी है स्थिति?     |     भारत को समझना है तो यहां के अध्यात्म को समझना होगा…ISKCON मंदिर के उद्घाटन में बोले PM मोदी     |     मशरूम की खेती से बदली महिला की किस्मत… बेटे को बनाया इंजीनियर, रोज कमा रही हजारों रुपये, 500 महिलाओं को दे रही ट्रेनिंग     |     दिल्ली-NCR में फिर लौटा पाबंदियों का दौर, ग्रैप-4 लागू; जानें क्या-क्या रहेगा बंद और खुला     |     शीशमहल को लेकर कथनी-करनी में फर्क पर क्या बोलीं आतिशी? ED-CBI पर कह दी ये बात     |     यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ीं सुविधाएं, मौत की खबरों पर लग गया विराम; आंकड़े कह रहे हैं कहानी     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें