रेडिसन चौराहे पर बैरिकेडिंग से बनाया लेफ्ट टर्न, 20 प्रतिशत यातायात को फायदा मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 20, 2024 इंदौर। रेडिसन चौराहा शहर के व्ययस्तम चौराहों में से एक है। शनिवार को यातायात पुलिस ने यहां यातायात को सुगम बनाने के लिए विजय नगर से आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग से लेफ्ट फ्री टर्न बनाया। इससे विजयनगर से देवास नाका जाने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा। शाम को व्ययस्तम समय में रेडिसन चौराहे पर यातायात का दबाव काफी रहता है यह भी पढ़ें BSC की छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत, किराए… Jan 12, 2025 सौरभ शर्मा मामले पर जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर उठाए… Jan 12, 2025 अचानक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंच गए… Jan 11, 2025 विजय नगर चौराहे से आने वाले लेफ्ट टर्न को बाधित करते हुए रुक जाते थे। इससे देवास नाका जाने वाला यातायात भी वेवजह से यातायात में फंसा रहता था। इससे मुक्ति दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने विजय नगर से आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग से लेफ्ट टर्न फ्री कर दिया। एसीपी मनोज खत्री ने बताया कि विजय नगर से आने वाला यातायात का करीब 20 प्रतिशत यातायात देवास नाका की तरफ जाता है। इस लेफ्ट टर्न से उस यातायात को फायदा मिलेगा। वहीं पहले लोग लेफ्ट टर्न की दिशा से आकर जेब्रा क्रॉसिंग से आ जाते थे। अब इस पर भी रोक लगेगी। सीधा जाने वाला यातायात स्टॉप लाइन तक ही सीमित रहेगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.