अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव, फायरिंग, हंगामा और फिर जाम मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 19, 2024 मुरैना। जौरा तहसील के बागचीनी चौखट्टा के पास उरहेड़ी गांव में जमीन पर कुछ प्रभावशालियों का कब्जा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजस्व व पुलिस प्रशासन की टीम इस अतिक्रमण को हटाने पहुंची, इसी दौरान अतिक्रमकारियों ने हंगामा करते हुए पथराव शुरू कर दिया। हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठिया भांजनी पड़ीं। इस विवाद में फायरिंग की सूचना है, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की घटना को नकारा है। यह भी पढ़ें …क्योंकि रूठ गई हैं माता लक्ष्मी, मंदिर से चुराई चांदी की… Jan 13, 2025 शेखपुर हुआ अवधपुरी, मोहम्मदपुर अब मोहनपुर…CM मोहन यादव ने… Jan 13, 2025 इंदौर में स्पीड से गाड़ी दौड़ाने वाले हो जाएं अलर्ट, 25… Jan 12, 2025 हंगामे के बाद तीन महिलाओं को सड़क पर लिटाकर जाम लगा दिया। बताया गया कि हंगामे व फायरिंग में दो महिलाआें की मौत हो गई लेकिन बागचीनी थाना प्रभारी राजकुमार परमार ने बताया, कि सभी महिलाएं स्वस्थ हैं। वहीं कुछ लोगाें का कहना है, कि एक महिला की मौत हो चुकी है। अभी भी चक्काजाम लगा है। हालांकि इस मामले में अभी तक प्रशासन या पुलिस के अफसर कुछ नहीं बोल रहे हैं। मौके पर स्थिति तनाव पूर्ण है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.