दो माह पहले हुई थी शादी, पति को चकमा देकर जिला अस्पताल से प्रेमी के साथ भाग गई नवविवाहिता मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 19, 2024 शिवपुरी। बैराड़ थानांतर्गत कालामढ़ निवासी एक नवविवाहिता बुधवार को उपचार के बहाने जिला अस्पताल आई और वहां पर पति को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कालामढ़ बैराड़ निवासी नवप्रीत पुत्र पममाल जाटव की शादी दो माह पूर्व ग्राम कन्हार थाना पारागढ़ जिला मुरैना निवासी मुकेश पुत्र प्रेम नारायण जाटव के साथ हुई थी। शादी के बाद वर्तमान में नवप्रीत अपने मायके कालामढ़ बैराड़ आई हुई थी। यह भी पढ़ें उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस… Jan 12, 2025 दतिया में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान… Jan 12, 2025 लालड़ी बहना योजना की 20 वीं किस्त जारी, 1 करोड़ 27 लाख… Jan 12, 2025 मायके में उसने 17 जुलाई को बीमारी का बहाना बनाया और इलाज के पति के साथ जिला अस्पताल आई। उसने जिलाा अस्पताल में अपने पति को एक जगह बिठा कर कहा कि वह दवा लेकर आ रही है। इसके बाद पति उसका इंतजार करता रह गया, नवप्रीत का कोई पता नहीं चला। नवप्रीत के पति और अन्य स्वजनों ने हरसंभव स्थान पर उसकी तलाश की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। अंतत: कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। स्वजनों की तलाशी के दौरान पता चला कि नवप्रीत, कालामढ़ निवासी अपने प्रेमी शुभम पुत्र मातादीन सोनी के साथ कहीं भाग गई है। पति के अनुसार नवप्रीत व शुभम दोनों से उनके मोबाइल पर बात हुई है। शुभम ने उसे व स्वजनों को गालियां दीं। गुरूवार को पीड़ित पति ने एसपी को आवेदन देकर पत्नी के मोबाइल को ट्रेस कर उसकी तलाशी की गुहार लगाई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.