UP के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी; 12 डिब्बे पलटे… राहत-बचाव कार्य जारी उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jul 18, 2024 उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ये ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी. तभी यह हादसा हो गया. हादसा गोंडा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ. फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है. अभी तक यात्रियों के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. सूचना मिलने पर मौके पर दुर्घटना सहायता ट्रेन को रवाना कर दिया गया. रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. यह भी पढ़ें अलीगढ़: ये मकान बिकाऊ है… प्रधान की दबंगई से परेशान वैश्य… Jan 8, 2025 संभल मस्जिद मामला: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जिला कोर्ट में चल… Jan 8, 2025 बरेली कोर्ट में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, दूसरा समन जारी, अब… Jan 8, 2025 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.