देवास/खातेगांव। जिले के खातेगांव नगर के समीप कार सीखने के लिए भाई के साथ गए निजी स्कूल के एक शिक्षक पर कार से नीचे उतरते ही आकाशीय बिजली बुधवार को गिर गई। शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार खातेगांव निवासी 28 वर्षीय अमित यादव ने कुछ दिन पहले नई कार खरीदी थी। कार सीखने के लिए वो अपने भाई के साथ नगर से बाहर गए थे। उस दौरान कार उनका भाई चला रहा था।
बायपास रोड पर कार चलाने के लिए अमित पीछे वाली सीट से जैसे ही कार से नीचे उतरे तो उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसके बाद पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
हादसे का पता चलने पर स्वजन बदहवास हो गए। गौरतलब है कि पिछले करीब एक माह में जिले में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो चुकी है।
कुछ दिन पहले सोनकच्छ में मंदिर मेंं बिजली गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी। वहीं पिछले माह चापड़ा क्षेत्र में खेत पर काम करने गए दंपती पर बिजली गिरी थी जिससे दोनों की मौत हो गई थी, उनके शव रातभर खेत पर पेड़ के नीचे ही पड़े रहे थे, अगले दिन सुबह घटना का पता चला था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.