कलेक्टर ने किया शिक्षक को निलंबित, बिना सूचना दिए हुए अनुपस्थित मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 17, 2024 भिंड। कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने सरकारी प्राथमिक स्कूल कच्छपुरा के शिक्षक अंजवीर सिंह को पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता, वरिष्ठ के आदेशों की अनदेखी एवं लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यालय कलेक्टर (अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग) जिला भिंड के आदेश द्वारा गठित दल 16 जुलाई की दोपहर 2 बजे के लगभग प्राइवेट स्कूल अमर ज्योति हायर सेकेंडरी भारौली रोड का निरीक्षण के लिए उपस्थित हुआ। निरीक्षण के समय शिक्षक अंजवीर सिंह प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय कच्छपुरा की जगह प्राइवेट स्कूल अमर ज्योति स्कूल पर उपस्थित पाए गए। अंजवीर सिंह प्राथमिक शिक्षक अपनी संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने से उनके द्वारा अपने पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता, वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना एवं लापरवाही बरती गई है। निलंबन अवधि में अंजवीर सिंह का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिंड रहेगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.