डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी गन कल्चर की ही देन, अमेरिका में 10 साल में गईं इतनी जानें

अमेरिका में गन कल्चर बहुत पुराना है और इससे हम सभी वाकिफ हैं मगर इस बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद इसका शिकार हो गए. अमेरिका में बंदूक रखना वैसा ही है जैसे भारत में लोग तम्बाकू और सिगरेट रखते हैं. दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क में आए दिन गोलीबारी की घटना होती रहती है मगर वहां की सरकार कुछ नहीं कर पाती.

अमेरिका में यह गन कल्चर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मौजूदा समय में मास शूटिंग की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है. अमेरिका में गन कल्चर लोगों के लिए ‘भस्मासुर’ साबित हो रहा है. वहां लगातार लोग मारे जा रहे हैं लेकिन मजबूत गन लॉबी के चलते अमेरिकी सरकार कुछ कर नहीं पा रही है. गन कंट्रोल कानून बनने के बाद भी अमेरिका में गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.

ट्रंप पर गोलीबारी गन कल्चर की ही देन

अमेरिका में हर दूसरे दिन कहीं भी फायरिंग कर दी जाती हैं. राह चलते किसी को मार दिया जाता है. दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में इस तरह की घटनाएं आम सी हो गई हैं, जिस पर लगाम लगना बहुत जरूरी है. अमेरिका में गोलीबारी की यह कोई पहली घटना नहीं है, जिसके शिकार ट्रंप हुए हैं. इस साल अब तक अमेरिका में 200 से ज्यादा मास शूटिंग की घटनाएं हो चुकी है. अमेरिका की गन कल्चर की ही देन है.

इस गन कल्चर ने अमेरिका में हजारों लोगों की जिंदगी छीन ली है. गोलीबारी की घटना में अब तक सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं जबकि हजारों की तादाद में लोग घायल हुए हैं. अगर पिछले साल की बात करें तो पूरे अमेरिका में 2023 में 630 से ज्यादा मास शूटिंग की घटनाएं हुईं. 2022 में यह आंकड़ा 647 था. अगर पिछले 10 साल की अगर बात करें तो अमेरिका में 4500 से ज्यादा गोलीबारी की घटना हुई है.

10 साल में कितनी मास शूटिंग की घटनाएं

साल घटनाएं
2014 273
2015 336
2016 383
2017 348
2018 336
2019 417
2020 610
2021 690
2022 647
2023 632
2024 200 से ज्यादा*

गन कल्चर से 50 साल में 15 लाख मौतें

यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले 50 साल में अमेरिका में गन कल्चर की वजह से 15 लाखों लोगों की मौत (एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये आंकड़ा 1968 से 2017 के बीच की है, इसके बाद भी हजारों की जानें गई हैं) हुई है. जब मरने वालों की संख्या इतनी है तब घायलों की संख्या के बारे में क्या ही कहा जा सकता है, वो तो इससे भी ज्यादा हो सकती है. मौत का यह आंकड़ा कई देशों की आबादी से बड़ा है.

केवल साल 2021 में गन कल्चर और मास शूटिंग की घटनाओं में 48,830 लोगों की मौत हो गई थी. 2020 में अमेरिका में बंदूकों से 45 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इनमें 54 फीसदी आत्महत्याएं (24,300) शामिल हैं. अमेरिका में होने वाली 79 फीसदी हत्याएं बंदूक से ही की गई हैं. साल 2020 का यह आंकड़ा 1986 के बाद सबसे भयावह आंकड़ा है. 1993 में फायरिंग की घटनाओं में 18,253 लोगों की मौत हुई थी.

US में हर 100 अमेरिकियों के पास 121 बंदूकें

एक रिपोर्ट के मुताबि, अमेरिका में हर 100 अमेरिकियों के पास 121 बंदूकें हैं. 2011 में यह आंकड़ा 88 था. मतलब अमेरिका में लोगों से ज्यादा बंदूकें हैं. अमेरिका की जनसंख्या 33 करोड़ है और लोगों के पास 40 करोड़ बंदूके हैं. अमेरिका में साल 2018 में अकेले 3.9 करोड़ गन का सर्कुलेश हुआ था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां गन कल्चर कितना हावी है.

ट्रंप ने किया था गन कंट्रोल कानून का विरोध

अमेरिका में बढ़ते गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए जो बाइडेन ने साल 2022 में एक कानून बनाया था. मगर डोनाल्ड ट्रंप ने इस कानून का विरोध किया था. ट्रंप ने बंदूक नियंत्रण की मांग को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि जो कानून का पालन करते हैं, उनके लाइसेंस खत्म न किए जाएं. मगर आज आलम ये है कि अमेरिका में कानन बनने के बाद भी गन कल्चर हावी है. सरकार चाहे डेमोक्रेट्स की हो या रिपब्लिकन्स की, गन कल्चर पर लगाम नहीं लग पाया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     तमिलनाडु: ‘इरोड पूर्व’ सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ेगी BJP, के अन्नामलाई ने कहा- हमारा लक्ष्य 2026 का चुनाव     |     ‘महाराष्ट्र चुनाव ने शरद पवार और उद्धव को उनकी जगह दिखाई’, शिरडी अधिवेशन में गरजे अमित शाह     |     सामान के साथ कूड़ा तक कुर्क कर ले गई पुलिस, हत्या के आरोपी ने खबर सुनी तो मिनटों में किया सरेंडर     |     साथ रहने दो नहीं मर जाएंगे, ट्यूशन में पनपा प्यार, दो लड़कियों ने भागकर दिल्ली में की शादी     |     अमरावती: फैक्ट्री के अंदर 100 से ज्यादा महिलाओं को दिया गया ‘जहर’, हॉस्पिटल में चल रहा इलाज     |     वोट जिहाद पार्ट 2 शुरू… महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान     |     दिल्ली चुनाव: ‘आचार संहिता का घोर उल्लंघन…’, टूटी सड़क वाले BJP के वीडियो पर EC के पास पहुंची AAP     |     दिल्ली में और बढ़ेगी ठंड, UP-बिहार में भी गिरेगा पारा… जानें कैसा रहेगा अगले दो दिन का मौसम     |     1186 सीसीटीवी, 12 भाषाओं में अनाउंसमेंट और वार रूम… दिव्य महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयारी में रेलवे     |     PM मोदी कल जेड-मोड़ सुरंग का करेंगे उद्घाटन, भारत के लिए क्यों साबित होगा मील का पत्थर?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें