नाइट कल्चर पर रोक के बाद भी इंदौर में खुले रहे बाजार, रात 11 बजे खुद सड़कों पर उतरे अधिकारी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 13, 2024 इंदौर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मंशा अनुसार कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह ने बड़ा फ़ैसला लिया है। रात्रिकालीन बाज़ार और दुकानें खोले जाने के आदेश को निरस्त कर दिया। इसके पूर्व 13 सितंबर 2023 को जारी हुए आदेश के मुताबिक, इंदौर के निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक के बीआरटीएस के आसपास 100 मीटर के दायरे में दुकान 24 घंटे खुली रख सकते थे। जिसके लिए निर्धारित परमिशन एवं मापदंड का पूरा होना जरूरी था। वही झोंन 2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रात 11 बजे कलेक्टर, डीसीपी सहित तीन थानों के बल के साथ पुलिस महकमा विजय नगर, लसूड़िया और एमआईजी थाना क्षेत्र में सभी दुकान बंद करवाने के लिए निकले और यह अलाउंस मेन्ट किया गया कि रात 11 बजे तक अपनी दुकान बंद कर दे नही तो कार्यवाही की जाएगी। यह भी पढ़ें बालाघाट की पहचान किसी भी कीमत पर मिटने नहीं देंगे- रेंजर… Jan 13, 2025 क्रब खोदकर मुर्दे खाने वाले कबर बिज्जू से छतरपुर में दहशत,… Jan 13, 2025 सरकारी स्कूल को बना दिया मैरिज गार्डन, निकाह पार्टी में शराब… Jan 13, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.