मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ स्कूली बच्चों ने कान्ह नदी किनारे किया पौधारोपण, लगाए गए 51 हजार पौधे
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा चलाए जा रहे 51 लाख पौधे लगाने के अभियान में शहर के हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार को शहर के वार्ड 57 में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया, इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में पौधे रोपे गए,यहाँ शासकीय स्कूलों के छात्रों और सामाजिक संस्था के सदस्यों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने 51 हजार पौधे रोपे।
इस दौरान सभी ने पर्यावरण को बचाने की शपथ भी ली, इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहरवासियों से भी एक पेड़ माँ के नाम अभियान में शामिल होने की अपील की है, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की आज पर्यावरण को बचाने और इसे सहेजने की काफी जरुरत है।
ऐसे में सभी लोगों को इस अभियान में शामिल होने की जरुरत है। ताकि भविष्य को सुरक्षित किया जा सके, फिलहाल इंदौर में अलग-अलग इलाकों में पौधारोपण के इस अभियान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है, उम्मीद है की इंदौर शहर 51 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को भी पार कर सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.