शांति समिति की बैठक में SDM वीरेंद्र कटारे ने खोया आपा, CMO को दे डाली धमकी… मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 13, 2024 मुरैना : मुरैना जिले के कैलारस में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की मीटिंग रखी गई जिसमें कई गणमान्य लोग एवं आम नागरिक भी शामिल हुए। इसमें ताजिए के रुट और मुस्लिम लोगों ने सहयोग समेत कई बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान अचानक सबलगढ़ अनुभाग में पदस्थ SDM वीरेंद्र कटारे आपा खो बैठे और नगर पालिका CMO को धमकाने लगे। बैठक में SDM वीरेंद्र कटारे ने नगर पालिका CMO को धमकी देते हुए कहा कि मैं 2-4 CMO को पहले भी ठोक चुका हूं, अब इसका नंबर है। इस दौरान बैठक में एसडीओपी वीरेंद्र कटारे कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर,थाना प्रभारी सुनील खेमरिया नगर परिषद के बाबू राम सिया एवं तहसीलदार विश्राम बघेल बिजली विभाग के ऐई भागीरथ गोयल समाज सेबीओ मौजूद थे। सबने मामले को जैसे-तैसे संभाला। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी वीरेंद्र कटारे विवादों से घिर चुके हैं। यह भी पढ़ें बैतूल में झूले से अचानक गिरा तीन माह का मासूम, सिर में आई… Jan 12, 2025 बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन… Jan 12, 2025 खंडवा में चाइनीज मांझे पर जिला प्रशासन सख्त, पतंग दुकानों पर… Jan 12, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.