बिहार की राजधानी पटना में शादी समारोह में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दूल्हे के भाई और जीजा की हत्या कर दी. जिस वक्त वारदात हुई तब जयमाला कार्यक्रम चल रहा था. घटना के बाद मैरिज हॉल में कोहराम मच गया. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं. घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दोनों पक्ष बिना शादी किए वापस लौट गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पटना के दानापुर स्थित खगौल इलाके में बीती रात शादी कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच बारात में कुछ लोग जबरन घुस गए और बवाल करने लगे. अचानक उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में दूल्हे के जीजा और भाई को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
जमुई जिले से आई थी बारात
बारात जमुई जिले के मलयपुर से आई थी, जबकि दुल्हन पक्ष बक्सर जिले के हैं. मृतकों में दूल्हे अमित का बड़ा भाई गोल्डन सिंह शैलेंद्र और आरा निवासी जीजा सर्वेंदु कुमार सिंह शामिल हैं. फायरिंग की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल से छह गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं.
गोली मारने वाले आरोपी बारात में थे शामिल
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि दानापुर के खगौल इलाके में रात करीब 1:30 बजे कैंट स्थित रुद्र मैरिज हॉल के पास दो व्यक्तियों को गोली मार दी गई. अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई. मृतक का नाम सर्वेंदु कुमार सिंह और गोल्डन सिंह है. लड़के पक्ष की तरफ से जमुई जिले से लोग आए थे. जबकि दुल्हन पक्ष बक्सर जिले से आया हुआ था. गोली मारने वाले आरोपी भी बारात में ही शामिल थे. आरोपियों की पहचान हो गई है. उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.