बेटी की शादी में ‘खाकी वाले दोस्त’ को बुलाया… जवानों ने तड़तड़ाई बंदूक, 6 को लगी गोली; टूटा रिश्ता

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दुल्हन के पिता का अपने दोस्त को शादी का निमंत्रण देना भारी पड़ गया. पीएसी में तैनात सिपाही दोस्त ने शराब के नशे में डीजे बजाने पर हंगामा कर दिया. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. फायरिंग की घटना में 6 लोग घायल हो गए. इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में बाराती-घराती शामिल हैं.

घटना से दूल्हा पक्ष नाराज हो गया. उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया. रात में ही बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई. फायरिंग की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 3 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के बीएचयू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

पीएसी सिपाही की बेटी की थी शादी

गाजीपुर के सदर कोतवाली अंतर्गत आलम पट्टी स्थित आरपी पैलेस में शादी समारोह चल रहा था. यहां पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात गुलाब कुशवाहा की बेटी की बारात जिले के बिरनो थाना इलाके के पृथ्वीपुर गांव से आई हुई थी. शादी का पूरा कार्यक्रम रीति रिवाज के अनुसार चल रहा था. डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे थे. इसी बीच डीजे चलाने को लेकर दुल्हन के पिता के दोस्त रविंद्र नाथ सिंह यादव ने हंगामा कर दिया.

दुल्हन के पिता के दोस्त ने कर दिया हंगामा

रविंद्र नाथ भी पीएसी में सिपाही है. शादी समारोह में वह शराब के नशे में धुत्त था और हंगामा कर रहा था. घराती और बाराती पक्ष के लोगों ने उसे समझा बुझाकर एक कमरे में बैठा दिया. घटना के करीब 2 घंटे बाद रविंद्र नाथ अपने 3 अन्य साथियों के साथ बारात में पहुंचा और हंगामा करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा. फायरिंग की घटना से शादी कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. गोली लगने से घराती और बाराती पक्ष के करीब छह लोग घायल हो गए.

डायल 112 में तैनात ड्राइवर भी शामिल

घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. फरार होने वाले में एक आरोपी की पहचान वाराणसी जिले में डायल 112 में तैनात ड्राइवर के रूप में हुई है. उसका नाम अरविंद यादव बताया जा रहा है. घटना के बाद दूल्हा पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया. दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. काफी देर तक समझौता की बात चलती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली.

टूट गया रिश्ता, लौट गई बारात

बाद में बगैर शादी किए बारात वापस लौट गई. गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फायरिंग की घटना में धर्मेन्द्र कुशवाहा, अनिल सिंह कुशवाहा, पंकज, निखिल तिवारी, बिकेन्द्र कुशवाहा और अंकित कुशवाहा घायल हुए हैं. सभी घायलों को गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित जिला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया. जहां से कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. वहीं तीन गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     सलमान खान नहीं, इस सुपरस्टार ने शुरू किया था शर्ट उतारने का ट्रेंड, शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया नाम     |     चोट पर चोट… अभी भी फिट नहीं हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज से बाहर!     |     शेयर बाजार की गिरावट का कैसे निकलेगा तोड़, निवेशकों के डूबे 12 लाख करोड़     |     महाकुंभ 2025: प्रयागराज में यहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते होटल, मिलेंगी ये सुविधाएं     |     दुनिया में 54% स्मार्टफोन होंगे AI टेक्नोलॉजी वाले, फ्यूचर की दुनिया को लेकर आया बड़ा अपडेट     |     लोहड़ी के दिन इन चीजों का करें दान, परिवार में बनी रहेंगी खुशियां!     |     अटलांटा में भारी बर्फबारी, डेल्टा फ्लाइट का इंजन खराब, इमरजेंसी स्लाइडर से उतरे यात्री, 4 घायल     |     ज्यादा जल्दी वजन कम करने से शरीर को क्या नुकसान हो सकते हैं? जान लीजिए इसका जवाब     |     प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: एक साल में कितनी बदली अयोध्या, क्या ‘रामराज्य’ आया?     |     मंत्रोच्चार, पंचामृत से अभिषेक, सोने-चांदी के धागे से बने वस्त्र…राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर रामलला का हुआ भव्य शृंगार     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें