महाराष्ट्र विधान परिषद में जीत के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम अजीत पवार शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालांकि दोनों की मुलाकात का कोई औपचारिक ब्योरा सामने नहीं आ सका है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनके बीच आगामी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ विधान परिषद चुनाव पर भी चर्चा हुई है.
शुक्रवार को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए चुनाव में महायुति ने महाविकास अघाड़ी पर शानदार जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पांच सीटें जीतकर शरद पवार को झटका दिया था. अजीत पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने दो-दो सीटें जीतीं. पहले दौर में शिवसेना और एनसीपी दोनों उम्मीदवार चुने गए.
विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा
विधान परिषद चुनाव में एनसीपी की सफलता के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात पर राजनीतिक गलियारे में तरह तरह की चर्चा होने लगी है. दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है लेकिन इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. इस बैठक के साथ ही अजित पवार तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए.
अबकी बार चाचा को झटका
लोकसभा चुनाव में सबसे अजित पवार की NCP को बड़ा झटका लगा था, अजित पवार को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. इसलिए यह चर्चा शुरू हो गई थी कि एनसीपी में चाचा भतीजे से बेहतर हैं. लेकिन अब विधान परिषद चुनाव में भजीते ने चाचा को झटका दे दिया है. अजित पवार ने अपनी पार्टी में कोई फूट नहीं आने दी. माना जाता है अजित पवार की पार्टी को इसीलिए जीत मिली है.
अघाड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर
इस चुनाव में सफलता के बाद जाहिर है महायुति को नया आत्मविश्वास मिला है. उधर महाविकास अघाड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस के सात वोट बंट गये तो शरद पवार की पार्टी एनसीपी भी एकमत नहीं रह सकी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.