उज्जैन। उज्जैन में कार की खिड़की से निकलकर कुछ युवक स्टंट कर रहे थे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में नजर आ रही दोनों कारों के मालिक की पहचान कर पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और चालानी कार्रवाई की है।
इस दौरान कार मालिकों ने माफी भी मांगी है। यातायात डीएसपी दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि रविवार रात को कार क्रमांक एमपी 13 जेडजी 0313 तथा एमपी 13 सीसी 9082 में कुछ युवक व नाबालिग सवार होकर स्टंट कर रहे थे।
एसपी को मिला था स्टंट का वीडियो
युवक सिंधी कालोनी मार्ग से गुजर रहे थे। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी जानकारी एसपी प्रदीप शर्मा को मिली थी। एसपी शर्मा के निर्देश पर डीएसपी यातायात दिलीपसिंह परिहार व उनकी टीम ने दोनों कारों के मालिक की पहचान की है।
दोनों आगर रोड पर पुष्पाजंलि नगर में रहते हैं। पुलिस ने उन्हें कार लेकर चिमनगंज थाने बुलाया था। जहां उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। इस दौरान कार मालिकों ने आगे से अपने बच्चों को कार नहीं देने व समझाइश देने की बात कही है। इसके अलावा माफी भी मांगी है।
हो सकती थी कार दुर्घटना
कार से बाहर निकलकर जिस तरह स्टंट किया जा रहा था, उससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसमें कार सवारों के साथ रास्ते से जा रहे दूसरे लोग भी चपेट में आ सकते थे। वीडियो में तीन लोग बाहर निकले नजर आ रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.