करंट की चपेट में आया युवक, देखिए कैसे दोस्तों ने जान पर खेलकर बचाया मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 6, 2024 देवास: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में सीलन की वजह से करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन कई बार जरा सी सूझबूझ से कीमती जान बच जाती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला मध्य प्रदेश के देवास में जहां एक दो युवकों की अक्ल और सूझबूझ से एक युवक की जान बच गई। यह भी पढ़ें शिवपुरी में जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, गाड़ी रोककर… Jan 16, 2025 दहेज को लेकर महिला के साथ की गई मारपीट, फिर कुएं में फेंका,… Jan 16, 2025 महाकुंभ में दिखी खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया का MP से है… Jan 16, 2025 दरअसल देवास के सोनकच्छ नगर में रेशम केंद्र के ऑफिस की बाउंड्री वॉल में लगी लोहे की तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में सत्यम नाम का युवक आ गया। वह करंट लगने की वजह से तड़फ रहा था तभी केतन और फरहान ने अपनी जान पर खेलकर उस युवक की जान बचाई। दोनों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए सत्यम को करंट से बचा लिया और अस्पताल पहुंचाया । जहां वह अब खतरे से बाहर है। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.