मुकेश अंबानी गुरुवार को सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचे. यहां उन्होंने सोनिया गांधी को अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण दिया. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन के बंधेंगे. इससे पहले शादी की तमाम रस्में शुरू हो चुकी हैं. अनंत और राधिका की शादी से पहले मुंबई में उनके निवास एंटीलिया पर मामेरु समारोह रखा गया.
मामेरू के बारे में कहा जाता है कि यह एक गुजराती शादी का रस्म है, जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने आते हैं. अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर मुकेश और नीता अंबानी खुद से लोगों को कार्ड बांट रहे हैं और शादी में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं. मुंबई में उन्होंने कई नेता और अभिनेताओं के घर खुद जाकर उन्हें शादी का निमंत्रण दिया.
पिछले महीने नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ को अपने बेटे अनंत की शादी का निमंत्रण दिया था. इस दौरान उन्होंने 1.51 करोड़ का दान दिया था. माता अन्नपूर्णा मंदिर में एक करोड़ रुपए की धनराशि भेंट की थीं. बनारस के बुनकरों को साड़ी बनाने के लिए कहा था. नीता ने कहा था कि वह 10 साल बाद बनारस आई थीं. अनंत और राधिका की शादी का कार्यक्रम 12 से 14 जुलाई तक चलने वाला है.
अनंत-राधिका की शादी के कार्ड का कैसा है लुक?
अनंत-राधिका की शादी का इंविटेशन कार्ड एक रेड कलर के बॉक्स में है. इसका लुक एक ‘मंदिर’ जैसा है, जो चांदी का बना है. शादी का फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होना है, जो 3 दिन चलेगा. 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है.
#WATCH | Video of wedding invitation card of Anant Ambani and Radhika Merchant as shared by one of the card recepients pic.twitter.com/zTas6pjsUM
— ANI (@ANI) June 27, 2024
जामनगर में मनाया गया था पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
इससे पहले मार्च में उनकी शादी का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में मनाया गया था जबकिदूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मई के आखिर में यूरोप में एक क्रूज पर मनाया गया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.