खेत पर बने मकान में चल रहा था जुए का अड्डा, 29 जुआरी गिरफ्तार मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 2, 2024 देवास। जिले के दूरस्थ अंचल नेमावर थाना क्षेत्र के गांव खारदा में पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश दी। जुए का अड्डा खेत पर बने एक मकान में संचालित होता था। नेमावर पुलिस ने सोमवार देर रात दबिश देकर यहां से 29 जुआरियों को दबोचा। इनके पास से 1.74 लाख रुपये सहित तीन कार व अन्य सामग्री जब्त की गई। यह भी पढ़ें बैतूल में झूले से अचानक गिरा तीन माह का मासूम, सिर में आई… Jan 12, 2025 बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन… Jan 12, 2025 खंडवा में चाइनीज मांझे पर जिला प्रशासन सख्त, पतंग दुकानों पर… Jan 12, 2025 जुआरी देवास जिले के अलावा सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम जिलों से भी जुआ खेलने आए थे। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। नेमावर थाना टीआई सुरेखा निमोदा ने बताया नकद राशि व जब्त तीन कार की कीमत करीब 21.74 लाख रुपये है। जुए के अड्डे का संचालन रोहित पंवार कर रहा था। पुलिस के अनुसार रोहित सहित दिलीप शर्मा निवासी नसरुल्लागंज, अतीक अंसारी निवासी सीहोर, तरुण राठौर निवासी गोपालपुर, अरुण जाट, अनिल गोदारा निवासी ग्राम पुरा, समीर चावड़ा खातेगांव, आनंद उपाध्याय बीजापुर, निर्मल यादव निवासी राला, वसीम खां निवासी गंजीबड़ इछावर, विमल जाट नोसरपुर, पंकज जाट करताना, संजू बंजारा, गजराज पंवार ग्राम नंदगांव नसरुल्लागंज, रवींद्र प्रजापति, रोहित सिसौदिया खातेगांव, नितिन पंवार मंडीदीप, मुकेश यादव हरदा, योगेश धाकड़ सिवनी मालवा, सोहेल मंसूरी खेड़ीपुरा हरदा, बालकृष्ण शर्मा पांढरमाटी रहटगांव हालमुकाम हरदा, असलम शाह दिगवाड़ रहटी, अशोक सेन, मुकेश राठौर नसरुल्लागंज, जितेंद्र सेन पांडल्या, गजेंद्र राजपूत खातेगांव, आत्माराम यादव भेरूंदा, उदय सिंह वर्मा गादीखेड़ी इछावर, विजय चौहान खातेगांव को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.