करोड़ों रुपए के दो हाईस्कूल भवन का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने किया भूमि पूजन मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jun 29, 2024 सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे गृह ग्राम जैत पहुंचे हैं। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। बताया गया है कि ग्राम जैत में केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान का स्वागत हुआ है। यह भी पढ़ें स्कूल के जूते में छिपा था रसेल वाइपर सांप, छात्र के पैर… Jan 24, 2025 इंदौर: भिखारी को दिया भीख, देने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज… Jan 24, 2025 बस इतनी सी बात! भाई के दरवाजे पर चली गई मुर्गी, कुल्हाड़ी से… Jan 23, 2025 केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने ग्राम जैत के नर्मदा घाट पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की नर्मदा घाट का निरीक्षण केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ने ग्राम ग्राम जैत में 5 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से बनाने वाले शासकीय हाईस्कूल भवन और बकतरा में 7 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हाईस्कूल भवन का भूमि पूजन किया । उन्हों मां नर्मदा की पूजा का पूजन भी किया। इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंंह भी मौजूद थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.