लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, नदी पार करते समय 5 जवान शहीद देश By Nayan Datt On Jun 29, 2024 लद्दाख से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के दौलत बेग ओल्डी इलाके में सैन्य अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में पांच जवान शहीद हो गए हैं. सेना के अधिकारियों ने बताया कि LAC के पास नदी पार करते समय सुबह तीन बजे यह हादसा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि नदी पार करने के दौरान अचानक से जलस्तर बढ़ने की वजह से यह हादसा हुआ है. यह भी पढ़ें केरल: एथलीट के साथ 60 से ज्यादा लोगों ने किया रेप…13 FIR, 28… Jan 13, 2025 LAC पर स्थिति संवेदनशील, लेकिन स्थिर, PAK से आ रहे… Jan 13, 2025 तमिलनाडु: ‘इरोड पूर्व’ सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ेगी BJP, के… Jan 12, 2025 डिफेंस ऑफिशियल ने बताया कि घटना के वक्त टैंक में जेसीओ समेत पांच जवान थे. एक जवान का पता लगा लिया गया है जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है. जवानों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.