शादी की, हनीमून पर भी गई… दो महीने बाद दुल्हन रातोरात हो गई गुम, जब मिली तो खुला ये राज उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jun 25, 2024 उत्तर प्रदेश के देवरिया में शादी के दो महीने बाद एक दुल्हन अचानक अपने ससुराल से गायब हो गई. रात भर पति और ससुराल वाले दुल्हन को ढूंढते रहे. उसके मायके वालों से भी पूछा गया. लेकिन दुल्हन वहां भी नहीं थी. अगले दिन पति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. कहा- साहब मेरी बीवी को ढूंढ दीजिए. वो रात से गायब है. पुलिस ने पति की तहरीर पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की. सोमवार को जब दुल्हन पुलिस को मिली तो पता चला कि वो तो अपने प्रेमी संग भागी थी. मामला बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक युवक की शादी बरियारपुर थाना क्षेत्र की युवती से 25 अप्रैल को हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून पर भी गए. लेकिन दूल्हा नहीं जानता था कि उसकी बीवी अभी भी अपने प्रेमी से बात करती है. दूल्हे ने कहा कि बीवी अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती थी. पूछने पर कहती थी कि दोस्तों से बात कर रही है. 22 जून को हुई गायब यह भी पढ़ें कानपुर: ACP मोहसिन खान की बड़ी मुश्किलें, IIT की छात्रा ने… Jan 12, 2025 वाराणसी: काशी के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में डेढ़ महीने तक… Jan 12, 2025 राम मंदिर के लिए अभी तक कितना आया चढ़ावा, किसने दिया सबसे… Jan 12, 2025 दूल्हे ने कहा कि उसे कभी भी अपनी दुल्हन पर शक नहीं हुआ. सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन 22 जून की रात को वो अचानक घर से लापता हो गई. फिर पुलिस से हमें पता चला कि वो तो अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. प्रेमी के साथ रहना चाहती है दुल्हन मामले में पुलिस ने बताया कि उन्होंने मुखबिर की मदद से सोमवार को दुल्हन को ढूंढ निकाला. जब उससे पूछताछ की गई तो दुल्हन ने बताया- मैं शादी के बाद भी अपने प्रेमी से बात करती थी. 22 अप्रैल को मैंने ही अपने बॉयफ्रेंड को ससुराल बुलाया था. फिर हम दोनों वहां से भाग गए. लेकिन इस बीच मेरे प्रेमी को पता चला कि पुलिस मुझे ढूंढ रही है तो वो कहीं भाग गया. दुल्हन ने कहा- मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं. मेरे घर वालों ने जबरन मेरी शादी किसी और से करवाई है. पुलिस और घरवालों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की कि वो ससुराल लौट जाए. लेकिन दुल्हन किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी. पुलिस ने फिर थक हारकर उसे मायके भेज दिया. फरार प्रेमी की तलाश की जा रही है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.