सीमंधर जिनालय में बहेगी भक्ति रस की गंगा, उमड़ेगा भक्तों का सैलाब मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jun 24, 2024 भोपाल। श्री सीमंधर जिनालय भोपाल का 26वां वार्षिकोत्सव भोपाल मदनलाल जैनमति बाई जैन धर्मशाला चौक में धूमधाम से मनाया जाएगा। सात दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 30 जून से होगा। जिसमें सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं आध्यात्मिक व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। यह भी पढ़ें अचानक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंच गए… Jan 11, 2025 घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों… Jan 11, 2025 जीतू यादव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई से गदगद हुए कमलेश कालरा,… Jan 11, 2025 समिति के प्रवक्ता अरूण वर्धमान ने बताया कि 30 जून से सात जुलाई तक चलने वाले आयोजन में प्रतिदिन सुबह छह बजे से शांति जाप, भगवान जिनेंद्र का अभिषेक होगा। समापन समारोह सात जुलाई को होगा। इसमें शांति यज्ञ, शास्त्र प्रवचन होंगे। इसके साथ ही श्री जिनवाणी मां की शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर सीमंधर जिनालय पर ध्वजारोहण के साथ समाप्त होगी। कार्यक्रम में ध्वजारोहणकर्ता संदीप कुमार विमलकुमार भारिल्ल परिवार रहेगा। विधानमंडप उद्घाटनकर्ता महेंद्र कुमार, किरण चौधरी रहेंगे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.