गौतम अडानी को मिली 9.26 करोड़ की सैलरी, जानें 2024 में मिला कितना अप्रैजल?

भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी को वित्त वर्श 2023-24 में कुल 9.26 करोड़ रुपए की सैलरी मिली है. अडानी ग्रुप की यूं तो 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, लेकिन गौतम अडानी को सैलरी सिर्फ 2 कंपनियों से मिली है. उन्हें ये सैलरी कंपनी के प्रमोटर, चेयरमैनशिप और अन्य कई प्रमुख जिम्मेदारियां निभाने के लिए मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी ये सैलरी देश के कई बड़े बिजनेस टाइकून से कम है. साथ ही क्या आपको पता है कि उनका अप्रैजल कितना हुआ है?

अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों ने शेयर बाजार को जो जानकारी दी है. उनकी पड़ताल से पता चलता है कि गौतम अडानी ने सिर्फ 2 कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड से ही वेतन प्राप्त किया है.

किस कंपनी से मिली कितनी सैलरी?

अडानी ग्रुप पोर्ट से लेकर ग्रीन एनर्जी सेक्टर तक में काम करता है. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज से 2023-24 में उन्हें 2.19 करोड़ रुपए की सैलरी मिली है. वहीं अन्य बेनेफिट्स और अलाउंस के रूप में उन्हें 27 लाख रुपए मिले हैं. इस तरह उनकी इस कंपनी से टोटल सैलरी 2.46 करोड़ रुपए रही है. एईएल की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी का सैलरी अप्रैजल 3% रहा है. इसके अलावा गौतम अडानी को ग्रुप की दूसरी बड़ी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) से 6.8 करोड़ रुपए की सैलरी मिली है.

इन बिजनेस टाइकून से कम है अडानी की सैलरी

गौतम अडानी की सैलरी देश के कई बड़े बिजनेस टाइकून से कम है. देश के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कोविड-19 के बाद से कंपनी से सैलरी लेना बंद कर दिया है. उससे पहले उनकी सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपए थी. वहीं गौतम अडानी की सैलरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल की 2022-23 की 16.7 करोड़ रुपए की सैलरी से काफी कम है. गौतम अडानी से ज्यादा सैलरी पाने वालों में बजाज ऑटो के प्रमुख राजीव बजाज (53.7 करोड़ रुपये) और हीरो मोटर्स के पवन मुंजाल (80 करोड़ रुपये) से कम है.

8.85 लाख करोड़ की संपत्ति के मालिक

‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स’ के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति 106 अरब डॉलर ( करीब 8.85 लाख करोड़ रुपए) है. उनके और मुकेश अंबानी के बीच अक्सर एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने का मुकाबला दिखता है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने से पहले वह संपत्ति के मामले में दो बार मुकेश अंबानी से आगे निकल गए थे. यहां तक कि वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति तक बन गए थे.

हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद उनके समूह की कंपनियों के शेयरों का मूल्य 150 अरब डॉलर तक घट गया था, हालांकि अब फिर से संभलकर देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं. मुकेश अंबानी 111 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं. जबकि गौतम अडानी इस सूची में 14वें स्थान पर है.

भाई-भतीजे और बेटों की सैलरी

गौतम अडानी के छोटे भाई राजेश को एईएल से लाभ पर कमीशन के रूप में 4.71 करोड़ रुपए समेत 8.37 करोड़ रुपए की सैलरी मिली है. वहीं उनके भतीजे प्रणव अडानी को 4.5 करोड़ रुपए कमीशन समेत कुल 6.46 करोड़ रुपए का वेतन मिला है.

गौतम अडानी ने अडानी एंटरप्राइजेज से कोई कमीशन नहीं लिया है, लेकिन अडानी पोर्ट से उन्हें 5 करोड़ रुपए कमीशन के तौर पर मिले हैं. उनके बेटे करन अडानी को अडानी पोर्ट से 3.9 करोड़ रुपए की इनकम हुई है. गौतम अडानी के भाई, भतीजा और बेटा एक कंपनी से ज्यादा से सैलरी नहीं लेते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     सलमान खान नहीं, इस सुपरस्टार ने शुरू किया था शर्ट उतारने का ट्रेंड, शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया नाम     |     चोट पर चोट… अभी भी फिट नहीं हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज से बाहर!     |     शेयर बाजार की गिरावट का कैसे निकलेगा तोड़, निवेशकों के डूबे 12 लाख करोड़     |     महाकुंभ 2025: प्रयागराज में यहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते होटल, मिलेंगी ये सुविधाएं     |     दुनिया में 54% स्मार्टफोन होंगे AI टेक्नोलॉजी वाले, फ्यूचर की दुनिया को लेकर आया बड़ा अपडेट     |     लोहड़ी के दिन इन चीजों का करें दान, परिवार में बनी रहेंगी खुशियां!     |     अटलांटा में भारी बर्फबारी, डेल्टा फ्लाइट का इंजन खराब, इमरजेंसी स्लाइडर से उतरे यात्री, 4 घायल     |     ज्यादा जल्दी वजन कम करने से शरीर को क्या नुकसान हो सकते हैं? जान लीजिए इसका जवाब     |     प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: एक साल में कितनी बदली अयोध्या, क्या ‘रामराज्य’ आया?     |     मंत्रोच्चार, पंचामृत से अभिषेक, सोने-चांदी के धागे से बने वस्त्र…राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर रामलला का हुआ भव्य शृंगार     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें