रंजीत डॉन से संजीव मुखिया तक बिहार का नालंदा कैसे बन गया पेपर लीक का हॉटस्पॉट?

शिक्षा को लेकर नालंदा की पहचान वैश्विक है. इसका जिक्र इतिहास के कई पन्नों में मिलते हैं. हाल के वर्षों में इसकी पहचान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से भी बनी. नीतीश कुमार नालंदा के कल्याणबिगहा के रहने वाले हैं. इन दोनों बातों को छोड़ दिया जाए, तो नालंदा की एक पहचान और है. यह पहचान है- पेपर लीक के एपिक सेंटर के रूप में.

चाहे 2003 के कैट का एग्जाम हो, चाहे 2024 का नीट एग्जाम. देश में पिछले 25 सालों में जब-जब पेपर लीक का मामला उठा, तब-तब उसका तार बिहार के नालंदा से ही जुड़ा. यहां के मास्टमाइंड की कहानी राष्ट्रीय मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी. वजह इसके मास्टरमाइंड की कहानी भी है. साल 2003 में 33 साल के रंजीत डॉन ने कैट जैसे बड़े एग्जाम के पेपर लीक करवाए, तो अब संजीव मुखिया को नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

इन सबके बीच बड़ा सवाल यही है कि आखिर बिहार का नालंदा जिला पेपर लीक का हॉटस्पॉट कैसे बन गया है? इसी सवाल का जवाब विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं…

पहले कहानी माफिया रंजीत डॉन की

साल 2003 में भारतीय प्रबंधन संस्थान में दाखिला के लिए कैट ने प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाया था. इसके लिए देश के 26 शहरों में 137 केंद्र बनाए गए, लेकिन एग्जाम से एक घंटे पहले ही कैट का पेपर लीक हो गया. पेपर लीक की वजह से कैट को अपना एग्जाम रद्द करना पड़ा. यह पेपर रद्द कैट मामले की जांच उस वक्त सीबीआई को सौंपी गई.

सीबीआई ने जब तहकीकात शुरू की, तो उसे इस पूरे खेल का मास्टर माइंड के बारे में पता चला. वो मास्टरमाइंड था- नालंदा के 33 वर्षीय रंजीत सिंह उर्फ रंजीत डॉन. सीबीआई इसके बाद हरकत में आ गई और उसने रंजीत डॉन को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी.

आखिर में रंजीत डॉन दिल्ली के एक होटल से सीबीआई के हत्थे चढ़ा. गिरफ्तारी के बाद रंजीत डॉन ने जो खुलासा किया, उसने देश को सन्नाटे में ला दिया. रंजीत के मुताबिक वो पहले भी कई परीक्षाओं का पेपर लीक करवा चुका है.

आईआईएम के पेपर लीक करवाने के लिए उसने हर अभ्यर्थियों से 10-10 लाख रुपए लिए थे. जांच के दौरान सीबीआई को पता चला कि रंजीत डॉन एमबीबीएस, कैट और बैंक पीओ की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करता है. उसने खुद अपनी एमबीबीएस की डिग्री दरभंगा मेडिकल कॉलेज से खरीदी है. रंजीत डॉन इसके बाद कई सालों तक जेल के सलाखों में ही रहा. फिलहाल, वो जमानत पर है और राजनीति में सक्रिय है. रंजीत डॉन नालंदा से विधानसभा और विधानपरिषद का भी चुनाव लड़ चुका है, लेकिन उसे अब तक किसी भी चुनाव में जीत नहीं मिली.

2014 के पीएमटी परीक्षा में भी एसआईटी के रडार में रंजीत डॉन का नाम आया था. उससे पूछताछ भी हुई. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई.

अब संजीव मुखिया के बारे में जानिए

2024 के नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया उर्फ लूटन को बताया जा रहा है. बिहार आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक नीट का पेपर सबसे पहले संजीव के पास ही आया था. संजीव ने इस पेपर को 10-15 अभ्यर्थियों को बांटा था. संजीव नालंदा के नगरनौसा का रहने वाला है और पेपर लीक के जुर्म में 2015 में गिरफ्तार भी हो चुका है. हालांकि, इस बार अब तक वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. संजीव का नाम 2012 में फूड इंस्पेक्टर के पेपर धांधली में आया था. उसके गैंग के कई सदस्य इस परीक्षा में गिरफ्तार हुए थे.

संजीव का बेटा शिव कुमार डॉक्टर है, जबकि उसकी पत्नी गांव की मुखिया रही हैं. संजीव के बारे में जांच एजेंसी और सबूत जुटा रही है. वहीं आर्थिक अपराध शाखा उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में भी लगातार जुटी हुई है.

नालंदा कैसे बन गया पेपर लीक का हॉटस्पॉट?

1. पिछले 25 साल में भारत में पेपर लीक से जुड़े मामले में अब तक जितने भी मास्टरमाइंड का नाम सामने आया है, उसमें 3 (रंजीत डॉन, संजीव मुखिया, दीपक कुमार) नालंदा का ही रहने वाला है. इन तीनों पर कम से कम भर्ती से जुड़े 10 एग्जाम में पेपर लीक कराने के आरोप हैं. दीपक तो अभी रांची पुलिस की गिरफ्त में भी है. आखिर बार उसका नाम झारखंड जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2022 के पेपर लीक में आया था.

2. बिहार में इस धंधा को रंजीत डॉन ने ही बढ़ाया था. अपने काम को अंजाम देने के लिए उसने कई गैंग भी बनाए थे. रंजीत जब सीबीआई के हत्थे चढ़ा तो उसने इस काम को छोड़ दिया, लेकिन उसके गैंग के कई सदस्य इससे बाहर नहीं आ पाए.

3. 2020 से अब तक हुए 3 बड़े परीक्षा (झारखंड जूनियर इंजीनियर, बीपीएससी-टीआरई और नीट परीक्षा) के पेपर लीक का ताड़ नालंदा से ही जुड़ा है. जांच एजेंसी के मुताबिक इन परीक्षाओं के पेपर लीक का केंद्र नालंदा ही था.

4. बिहार पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नालंदा से पिछले 5 साल भर्ती एग्जाम के दौरान 50 से ज्यादा मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया जा चुका है. सब पर दूसरे के बदले परीक्षा देने का आरोप है. इसी बार नीट परीक्षा के दौरान कटिहार के जवाहर नवोदय केंद्र से 7 मु्न्नाभाई पकड़े गए थे. ये सभी नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     शाहरुख-सलमान के साथ काम कर चुके टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, एक्टर की हालत गंभीर     |     इमारतें खाक-11 मौतें, अरबों का नुकसान…कैलिफोर्निया की आग ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया     |     पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में लाया बारिश, दिल्ली-हरियाणा में भी IMD का अलर्ट, जानें अगले 2 दिनों का मौसम     |     कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट     |     दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी     |     विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी     |     दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा     |     गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना     |     बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार     |     IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें