पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर एक किसान देशराज आदिवासी की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे उथली हीरा खदान क्षेत्र पटी में एक चमचमाता हुआ 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा दिखा, जिसे देख किसान और उसकी पत्नी काफी खुश हो गए, किसान देशराज गौरेया ककररहटी में रहते हैं। इस हीरे को उन्होंने हीरा कार्यालय में पहुंचकर जमा कर दिया है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया है कि पेशे से किसान देशराज आदिवासी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी, जिन्हें कुछ दिन पहले 1 कैरेट 35 सेंट का हीरा मिला था, जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था। अब फिर उन्हें 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है, जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है, और आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
किसान को जो हीरा मिला है वह बेशकीमती जैम क्वॉलिटी का हीरा है, हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए अनुपम सिंह ने बताया है कि पन्ना में हीरा ढूंढने के लिए एक प्रक्रिया का पालन करना होता है, उसके बाद कोई भी व्यक्ति इसके लिए खुदाई कर सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.