रेलयात्रियों के सूख रहे कंठ, बॉटल में भरकर बाहर भेजा जा रहा वाटर वेंडिंग मशीनों का पानी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jun 22, 2024 भोपाल। ट्रेनों में सफर यात्रियों को सस्ते दाम पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए रेलवे की ओर से कई स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है। परंतु रेलवे की इस मुहिम को ठेकेदार विफल बनाने में लगे हुए हैं। इससे यात्रियों के कंठ सूखे के सूखे बने रहते हैं और उनके हिस्से का पानी कहीं और ही सप्लाई कर दिया जाता है। रेल यात्री ने दर्ज कराई शिकायत यह भी पढ़ें …क्योंकि रूठ गई हैं माता लक्ष्मी, मंदिर से चुराई चांदी की… Jan 13, 2025 शेखपुर हुआ अवधपुरी, मोहम्मदपुर अब मोहनपुर…CM मोहन यादव ने… Jan 13, 2025 इंदौर में स्पीड से गाड़ी दौड़ाने वाले हो जाएं अलर्ट, 25… Jan 12, 2025 भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन से शुक्रवार को एक यात्री ने वाटर वेंडिंग मशीन से पानी न मिलने की शिकायत की है। एसके साजिद नामक यात्री ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद वाटर वेंडिंग मशीन संचालक से जब पानी मांगा तो उसने पानी नहीं दिया। वह कहीं ओर पानी की सप्लाई के लिए सैकड़ों की संख्या में बोतलों को पानी में भरकर बाहर भेज रहा था। मैंने जब उसे बार-बार बोतल में पानी देने के लिए कहा, तब भी उसने पानी उपलब्ध नहीं कराया। यह मामला तब सामने आया है, जब रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मंडल के आला-अधिकारी लगातार स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.