चेन्नई हवाई अड्डे पर 1.671 करोड़ रुपये का सोना जब्त; 1 गिरफ्तार देश By Nayan Datt On Jun 21, 2024 तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हवाई अड्डे पर तीन अलग-अलग मामलों में 1.67 करोड़ रुपये मूल्य का ढाई किलो से अधिक सोना जब्त किया गया है। चेन्नई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। यह भी पढ़ें भारत को समझना है तो यहां के अध्यात्म को समझना होगा…ISKCON… Jan 15, 2025 कांग्रेस के पुराने मुस्लिम चेहरे नदारद, दिल्ली के बदले हुए… Jan 15, 2025 मोहन भागवत पर बोलते-बोलते इंडियन स्टेट पर बोल गए राहुल, BJP… Jan 15, 2025 सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है चेन्नई सीमा शुल्क विभाग की खुफिया इकाई ने 17 एवं 18 जून को मलेशिया तथा अबू धाबी से आए यात्रियों से विभिन्न रूपों में क्रमशः 710 ग्राम, 1,056 ग्राम और 900 ग्राम सोना बरामद किया। सीमा शुल्क विभाग ने कहा, “इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों मामलों की जांच जारी है।” Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.