पीएम मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे, NET और NEET पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि नीट के पेपर लीक हुए हैं और यूजीसी के पेपर कैंसिल भी हुए हैं. कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई को रोक दिया था. इजराइल और गाजा की लड़ाई भी रोक दिया था. हिंदुस्तान में पेपर लीक को नरेंद्र मोदी नहीं रोक रहे हैं या नहीं रोक पा रहे हैं. हिंदुस्तान के स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा है. यह छात्रों का फ्यूचर है. आपके फ्यूचर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा के संगठन को एक संगठन ने कब्जा कर रखा है. हर पोस्ट पर इसी संगठन का कब्जा है. इसे बदलना होगा. चुनावी घोषणा पत्र में साफ कहा है कि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. विश्वविद्यालय के नियमों को आकलन करना होगा. विपक्ष दवाब डाल कर ये दो काम सरकार से करवाने की कोशिश करेगा.

राहुल गांधी ने कहा कि छात्रों के लिए बहुत कम रास्ते हैं. पहले रोजगार के अवसर खत्म कर दिये थे. अब परीक्षा में धांधली हो रही है. युवाओं के पास जाने के कोई रास्ते नहीं बचे हैं. सभी रास्ते बंद कर दिये गये है.

दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, जो भी पेपर लीक करवाया है. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सख्त कानून होना चाहिए. अगर आप मेरिट के बेसिस पर जॉब नहीं देंगे. अयोग्य लोगों को उपकुलपति बनाएंगे. एग्जाम लेने की जो संस्था हैं, उसमें अपने आदर्श के लोगों को लेंगे. तो वह इसके जिम्मेदार हैं.

कांग्रेस के सांसद ने कहा कि इसका मेन कारण यह है कि ऐसे लोगों को पद पर बैठाया गया है, जो योग्य नहीं है. पहले इसका मूल केंद्र मध्य प्रदेश हुआ करता था. बीजेपी के लोग कहते हैं कि इसकी लेब्रोटरी गुजरात और मध्य प्रदेश हैं. जब तक हिंदुस्तान के संस्थान इनके हाथों ने नहीं छीने जाएंगे, यह बढ़ता जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार क्लीनचिट दें. इसका कोई मतलब नहीं है. सबसे ज्यादा पेपर लीक की बात उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में उनकी यात्रा के दौरान आई थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई की अनुमति वे लोग नहीं देंगे. विपक्ष सरकार को आईवाश नहीं करने देगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का डर अब खत्म हो गया है. अब डर समाप्त हो गया है. उनकी पार्टी में समस्या है. नरेंद्र मोदी का कंसेप्ट को विपक्ष को खत्म कर दिया. अब वाजपेयी जैसे नेता होते. मनमोहन सिंह जैसे नेता होते थे, तो काम निकाल सकते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी किसी की सुन नहीं सकते हैं. बहुत मजबूत विपक्ष है.

इसके पहले नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के समर्थकों ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई की ओर से कहा गया कि देश में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. पहले जहां NEET पेपर लीक से लाखों छात्रों का भविष्य अधर में है, वहीं अब UGC-NET की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. छात्रों के साथ हो रहे इस अन्याय के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ीं सुविधाएं, मौत की खबरों पर लग गया विराम; आंकड़े कह रहे हैं कहानी     |     कांग्रेस के पुराने मुस्लिम चेहरे नदारद, दिल्ली के बदले हुए माहौल में कैसे मुसलमानों का दिल जीतेगी?     |     बिहार में दही-चूड़ा के बहाने बदल रही सियासी फिजा, पशुपति पारस के घर पहुंचे लालू यादव     |     मोहन भागवत पर बोलते-बोलते इंडियन स्टेट पर बोल गए राहुल, BJP का पलटवार     |     कांग्रेस ने कैसे बदला अपने मुख्यालय का पता…नहीं तो होता दीन दयाल उपाध्याय मार्ग     |     मायावती के जन्मदिन पर अब दिखे दूसरे भतीजे ईशान आनंद, क्या करेंगी राजनीति में लॉन्च?     |     62 में से 20 जिलों में ही बनाए जा सके अध्यक्ष… मध्य प्रदेश भाजपा में ये क्या हो रहा, क्यों नहीं बन पा रही सहमति     |     महाकाल के करीब से दर्शन कराने के लिए लेनदेन के ऑडियो-वीडियो फिर आए सामने… जांच के आदेश     |     मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन होंगे सरकारी भवन, मोहन कैबिनेट में फैसला     |     खेत में काम कर रहा था किसान अचानक आ गया बाघ, 100 मीटर तक घसीटा, हुई मौत     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें