छिंदवाड़ा से ‘नाथ परिवार’ का दिल टूटा! हार के बाद से नहीं आए, अब उपचुनाव के नामांकन में भी गायब

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं दिख रहे हैं. प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है, और इस हार के बाद से पिता और बेटे यानी कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों ही छिंदवाड़ा में दिखाई नहीं दिए. नतीजों के बाद से ही दोनों ही अब तक छिंदवाड़ा नहीं पहुंचे.

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवती आज गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इस नामांकन रैली में भी कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों शामिल नहीं हो रहे हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे.

कमलनाथ के करीबी कमलेश से मुकाबला

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी कहे जाने वाले विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च को ही इस्तीफा दिया और पार्टी छोड़कर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. कमलेश शाह अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए हैं.

इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने अपने दबदबे वाले छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए धीरन शाह इनवती को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. इनवती का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार और 3 बार के विधायक कमलेश शाह से होगा. कमलेश शाह कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

13 जुलाई को आएगा फैसला

अमरवाड़ा सीट समेत देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जून है, जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 26 जून है. 13 जुलाई को वोटों की गिनती की जाएगी.

कमलेश शाह के पार्टी बदलने और विधायकी से इस्तीफा देने के कारण यह उपचुनाव जरूरी हो गया था. शाह ने 2 दिन पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी. शर्मा की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. अमरवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है.

अमरवाड़ा से 2 बार ही जीती BJP

हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमा लिया था. इसमें नाथ का गढ़ कहा जाने वाला छिंदवाड़ा सीट भी भी शामिल है. छिंदवाड़ा एकमात्र संसदीय सीट है जिसे बीजेपी 2019 के चुनाव में नहीं जीत सकी थी.

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कमलेश शाह ने नवंबर 2023 में बतौर कांग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल की थी. ऐसे में उन पर इस सीट को बचाने की चुनौती है. साल 1972 के बाद बीजेपी ने अमरवाड़ा सीट महज 2 बार (1990 और 2008) ही जीत सकी है, जबकि कांग्रेस ने 9 बार यहां से जीत हासिल की है. इसके अलावा आदिवासी संगठन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने 2003 के चुनाव में यहां से विजयी हुआ था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद     |     पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…     |     सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार?     |     छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर     |     गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा     |     लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज     |     उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये 10 राज्य     |     सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस     |     लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?     |     बीजेपी ने दिल्ली में जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें