फोन पर दोस्त की गर्लफ्रेंड से बात… नाराज युवक ने चाकू से काट दिया उसका प्रायवेट पार्ट मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jun 19, 2024 उज्जैन। महिदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोरवासा बडला में एक युवक ने दूसरे युवक का प्रायवेट पार्ट काट दिया। आरोपी युवक ने दूसरे युवक की अपनी महिला मित्र से फोन पर बात करने से नाराज होकर यह कृत्य किया। दोनों युवक आपस में दोस्त हैं।\ यह भी पढ़ें इंदौर में स्पीड से गाड़ी दौड़ाने वाले हो जाएं अलर्ट, 25… Jan 12, 2025 युवा दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वामी विवेकानंद… Jan 12, 2025 उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस… Jan 12, 2025 आरोपी ने अपने दोस्त के सिर पर राॅड भी मार दी। जिससे उसके सिर में भी चोट लगी है। गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दी यह जानकारी एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने घटना के संबंध में बताया कि अंकित चौहान निवासी ग्राम ब्यावर राजस्थान और भेरूलाल बैरागी निवासी नागदा दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं तथा दोस्त हैं। दोनों युवक मंगलवार को कंपनी के काम से लोडिंग वाहन से महिदपुर की ओर जा रहे थे। ग्राम चोरवासा बडला में भेरूलाल बैरागी की महिला मित्र से अंकित फोन पर बात कर रहा था। जिसको लेकर भेरूलाल ने अंकित से विवाद किया। इसी दौरान अंकित लघुशंका करने के लिए वाहन से उतरा था। तभी भेरूलाल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने पहले अपने दोस्त अंकित के सिर पर लोहे की राॅड से हमला किया और उसके बाद चाकू से उसका प्रायवेट पार्ट काट दिया। बताया जाता है कि हमले के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के खिलाफ धारा 326 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एएसपी भार्गव का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.