मुरैना में स्टॉप डैम का पानी उतरा तो दिखी कार, पिछली सीट पर मिले देवर – भाभी के सड़े – गले शव, मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्टॉप डैम के गेट खोले गए तो पानी उतरने पर नदी में एक कार दिखाई दी जब जेसीबी मशीन की मदद से कार को बाहर निकाला गया तो कार की पीछे की सीट पर एक महिला और एक पुरुष का शव मिला है। बताया जा रहा है कि दोनों चार महीने से लापता थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सिहोनिया थाना क्षेत्र की है मंगलवार को कुंवारी नदी के गोपी घाट पर बने स्टॉप डैम के गेट खोले गए थे गेट खोलने पर पानी कम हुआ तो एक सफेद रंग की कार नजर आई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। कार के अंदर शव 6 फरवरी को अंबाह थाने में दर्ज गुमशुदा महिला मिथिलेश सकवार और उसके देवर नीरज सकवार के हैं। अंबाह थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश मौके पर पहुंचे और उन्होंने शवों की पहचान अपनी पत्नी और चचेरे भाई नीरज के रूप में की है।
मुकेश ने बताया कि कार उनके भाई नीरज की है, जो उसे किराए पर चलाते थे। पुलिस मिथलेश और नीरज को 4 महीने से तलाश रही थी भिंड ,ग्वालियर ,दतिया समेत दिल्ली और गुजरात तक पुलिस गई थी। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला था। फिलहाल पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है। मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी विजय भदोरिया समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था शव चार महीने पुराने हैं। जिसकी वजह से वह कंकाल में तब्दील हो गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.