दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी की किल्लत को लेकर लोगों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है. आलम ये है कि दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी के टैंकर के ऊपर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पानी को लेकर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. दिल्ली जल संकट को लेकर सियासी जंग भी शुरू हो गई है.
मुस्लिम इलाकों में एक्स्ट्रा पानी सप्लाई
उन्होंने कहा कि हिंदू बहुल इलाकों का पानी रोककर मुस्लिम इलाकों में एक्स्ट्रा सप्लाई की जा रही है. हिंदुओं को लोकसभा में मोदी को वोट देने की सजा दी जा रही है. यमुना विहार, मौजपुर, गोकुलपुरी का पानी सीलमपुर, जाफराबाद, सीमापुरी में भेजा जा रहा है. आईपी एक्सटेंशन का पानी अल्लाह कॉलोनी को दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर, करोल बाग, आनंद पर्वत का पानी जामा मस्जिद, मटियामहल को दिया जा रहा है. बकरीद पर अतिरिक्त पानी की व्यवस्था करने के बहाने ये पानी डाइवर्ट किया गया है. धर्म के आधार पर जल बोर्ड के पानी का वितरण तुरंत रुकना चाहिए.
दिल्ली जल बोर्ड केजरीवाल के अंडर
कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि AAP के भ्रष्ट विधायक आज केंद्र सरकार के जल मंत्री सीआर पाटिल जी के यहां प्रोटेस्ट कर रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड केजरीवाल के अंडर है. यहां तक कि दिल्ली जल बोर्ड में एलजी की भी कोई भूमिका नहीं है. एक ओर केजरीवाल गैंग खास इलाकों में पानी भेजकर बाकी दिल्ली में संकट पैदा कर रहा है. वहीं दूसरी और अपनी असफलताएं से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. ये नौटंकी अब ज़्यादा चलने वाली नहीं.
पानी जैसी चीज पर हिंदू-मुसलमान कर रहे- AAP विधायक
कपिल मिश्रा के बयान पर सीलमपुर से आप विधायक अब्दुल रहमान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पानी जैसी चीज पर हिंदू मुसलमान कर रहे हैं. हवा पानी सभी के लिए बराबर है. विधायक दिलीप पांडे, राजेंद्र पाल गौतम, राखी बिड़लान, प्रवीण देशमुख, पवन शर्मा, एसके बग्गा और करतार सिंह तंवर जल मंत्री सीआर पाटिल के यहां पहुंचे थे.
दिल्ली में पानी किल्लत पर प्रदर्शन तेज
दिल्ली में हर दिन जल संकट गहराता जा रहा है. अलग-अलग इलाकों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. दिल्ली में पानी किल्लत पर प्रदर्शन तेज हो गया है. कल यानी शनिवार को कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया था. बीजेपी आज फिर दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.