बिहार के दरभंगा जिले में ट्रक और बुलेट के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस सड़क हादसे में बुलेट सवार दो भाइयों की मौत हो गई है. इस हादसे का शिकार हुए दोनों भाइयों को इलाज के लिए असपताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों के घरवालों को जब उनके बेटों की मौत की सूचना मिली तो किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था. दोनों भाइयों की मौत के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शहर से घर लौट रहे थे दोनों
खरूआ पंचयात के इस्लामपुर गांव का रहने वाले मो शाहजंहा उर्फ लाडले और अफजल बाइक से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. मृतक मो लाडले अपने घर का इकलौता बेटा था. वह अपने फुफेरे भाई अफजल के साथ शादी के मौके पर अपनी बहन के घर गया था जहां से देर रात दोनों लौट रहे थे, इस दौरान दोनों की बाइक की टक्कर एक ट्रक से हो गई, जिससे एक की मौत मौके पर घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई.
रात के समय पुलिस की टीम गश्त कर रही थी. पुलिस दोनों को उठाकर इलाज के लिए डीएमसीएच में लेकर गयी, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है. दोनों मृतक आपस में ममेरा-फुफेरा भाई हैं. दोनों शहर से अपने घर खूंटवारा लौट रहे थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.