उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी में प्रॉपर्टी कारोबारी के घर मारा छापा, 14.58 करोड़ रुपये नकद मिले मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jun 14, 2024 उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात शहर के दो घरों में छापा मारकर क्रिकेट सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। सटोरियों के पास से 14.58 लाख रुपये नकद और विदेशी करंसी भी मिली है। यह भी पढ़ें BJP मुस्लिमों को टारगेट करती है और हम चुप रहते हैं… कांग्रेस… Jan 11, 2025 MP: इंदौर के DAVV में अब नहीं होगा इंडिया शब्द का इस्तेमाल,… Jan 11, 2025 5 साल से लिव इन में रहा, फिर गर्लफ्रेंड का मर्डर, 10 महीने… Jan 11, 2025 जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इंदौर रोड पर केबीसी होटल के पीछे स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी पीयूष चोपड़ा के घर तथा मुसद्दीपुरा में एक घर पर दबिश दी। दोनों घरों से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस को इनकी गिनती के लिए तीन मशीनें बुलानी पड़ी। सट्टेबाजी कर रहे आरोपितों के पास से एपल के मैकबुक और महंगे फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर में दो प्रॉपर्टी कारोबारी क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी का काम करवा रहा है। इसके बाद पुलिस ने देर रात ही उसके घर पर दबिश दी और उनकी गैंग को एक साथ धरदबोचा। खबर अपडेट हो रही है… Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.