डीपीएसई में प्रवेश के लिए 30 जून तक कर सकते हैं पंजीयन मध्यप्रदेशमुख्य समाचार By Nayan Datt On Jun 10, 2024 जबलपुर। शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर होम साईंस कालेज परिसर में प्रवेश प्रक्रिया पांच जून से से प्रारंभ हो गई है, जो 30 जून तक चलेगी। डीपीएसई (शाला पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा) सत्र 2024 25 में प्रवेश के लिए महिला अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 30 जून है। यह भी पढ़ें शिवपुरी में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर मामा… Jan 12, 2025 बैतूल जेल में बंद युवक ने की आत्महत्या, बैरक के बाथरूम में… Jan 12, 2025 भिंड में बबूल का पेड़ काटने को लेकर फायरिंग, आरोपी फरार Jan 12, 2025 एमपी आनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य कर रहा है पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डा.राममोहन तिवारी ने बताया कि इस शिक्षक प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए एमपी आनलाइन द्वारा रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लए न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वी 50 प्रतिशत अंकों के साथ आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। दूरभाष क 0761-2409188 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अनु जाति, अनुजनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए शासन के नियमानुसार अर्हतां में छूट दी जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में स्वयं उपस्थित होकर अथवा दूरभाष क 0761-2409188 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.