पढ़ाई के मामले में देश के टाप टेन चिकित्सा महाविद्यालयों शुमार होने को आतुर जीआरएमसी

ग्वालियर। चिकित्सा छात्रों को गुणवत्ता परख शिक्षा देने के मामले में देश के टाप टेन चिकित्सा महाविद्यालयों की सूची में शुमार हाेने के लिए गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय आतुर नजर आ रहा है। इसके लिए प्रबंधन ने इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अन्य संसाधन बढ़ाने पर फोकस शुरू कर दिया है। जिससे आने वाले समय में न केवल महाविद्यालय में दाखिला लेने वाले एमबीबीएस छात्र बल्कि एमडी, एमएस करने वाले छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा मिल सके। जिससे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की जाने वाल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग का हिस्सा गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय बन सके। दरअसल, इस सूची में शामिल होने के लिए संस्थान को कई पैरामीटर्स से होकर गुजरना पड़ता है।

पैरामीटर्स को पूरा करने के लिए गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. आरकेएस धाकड़ ने चिकित्सा शिक्षकों से न केवल सुझाव मांगे हैं बल्कि गुणवत्ता परख शिक्षा छात्रों को मुहैया कराने के लिए उनको किस मैनपावर की जरुरत है को लेकर चर्चा की है। अधिष्ठाता का चिकित्सा शिक्षकों से कहना है कि महाविद्यालय को देश के टाप टेन चिकित्सा महाविद्यालय में लाने के लिए जो भी किया जा सकता है हम सबको मिलकर करना है। जिससे महाविद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ गुणवत्ता परख शिक्षा देने के लिए अन्य संस्थानों के मुकाबले बेहतर हो सके। इसलिए महाविद्यालय प्रबंधन का नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग के पैरामीटर्स टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च, प्रोफेशनल प्रैक्टिस, आउटरीच और समावेशिता को बेहतर करने पर फोकस है।

 

ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करने पर दिया जा रहा जोर

महाविद्यालय प्रबंधन चिकित्सा शिक्षकों से ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करने पर फोकस करने के लिए कह रहा है। जिससे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को उनका लाभ मिल सके। रिसर्च पर इसलिए भी फोकस है क्योंकि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग के पैरामीटर्स में यह शामिल है। फैकल्टी से कहा जा रहा है कि ऐसे रिसर्च किए जाएं जिससे चिकित्सा महाविद्यालय का नाम हो। साथ ही अगर देश-विदेश में किसी प्रशिक्षण के लिए जाना हो तो जाएं। इसके लिए कालेज सपोर्ट करेगा।

 

प्रदेश का पहला और देश का 17वां मेडिकल कालेज है जीआरएमसी

 

 

वैसे तो गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय प्रदेश का पहला और देश का 17वां मेडिकल कालेज है। इसकी स्थापना माधव राव सिंधिया ने की थी। कालेज के साथ 1958 से न्यूरोसर्जरी हास्पिटल भी चल रहा है। वहीं, 1948 से ही यहां डिपार्टमेंट आफ पैथोलाजी की शुरुआत हुई। इसके अलावा कालेज के साथ 1000 बेड का हास्पिटल और कोर्सेज: कॉलेज से एमबीबीएस के अलावा मेडिसिन, माइक्रोबायोलाजी जैसे किसी भी डिपार्टमेंट में एमडी या एमएस कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा कालेज से एमसीएच और एनेस्थिसियोलाजी, मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस जैसे कोर्सेज में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी कर सकते हैं। लेकिन शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए कालेज प्रबंधन कवायद कर रहा है।

 

 

यूजी और पीजी छात्रों को गुणवत्ता परख शिक्षा महाविद्यालय में मुहैया कराने पर हमारा फोकस है। नेशनल इंस्ट्रीट्यूशनल रैकिंग का दावा करने के लिए कुछ पैरामीटर्स पूरा करने हैं। इसलिए हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

डा. आरकेएस धाकड़, डीन, जीआरएमसी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? FIR कॉपी से हुए खुलासे     |     पूर्व बीजपी सांसद बृजभूषण सिंह मामले में क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला टला, अब 15 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई     |     पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में आया नया मोड़, FIR में जोड़ी गई एक और नई धारा; पंजाब में रोका गया था काफिला     |     प्रशांत किशोर ने गंगा में डुबकी लगाकर खत्म किया 14 दिन का आमरण अनशन, अब सत्याग्रह का ऐलान     |     राजस्थान: ट्रेन के अंदर हेड कांस्टेबल की गुंडई, महिला यात्री को जड़ा थप्पड़     |     कोलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय के अलावा क्या और लोग भी थे शामिल? सामने आया चौंकाने वाला खुलासा     |     महाकुंभ-2025: श्रद्धालुओं पर समय से नहीं की पुष्पवर्षा, पायलट समेत तीन पर FIR     |     ‘लो साहब गिन लो नोट’… जब अधिकारी के ऊपर घूस के पैसों की कर दी बारिश, कुर्सी पर बैठे देखते रह गए     |     छत्तीसगढ़: 10 दिन में ले लिया बदला, बीजापुर में 12 नक्सली एनकाउंटर में ढेर; सुरक्षाबलों ने मार गिराया     |     ट्रेन के AC कोच में यात्रियों के बीच बुजुर्ग ने किया पेशाब, कहा- किसान यूनियन से हूं     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें